Hindi News / Entertainment / Arpita Alvira Was Against Arbaazs Second Marriage Sshura Did Not Want To Introduce Her 8 Year Old Son

Arbaaz की दूसरी शादी के खिलाफ थीं अर्पिता-अलवीरा, अपने 8 साल के बेटे से नहीं मिलवाना चाहती थीं Sshura

India News (इंडिया न्यूज़), Arpita Sharma-Alvira Were Upset With Arbaaz Khan and Sshura Nikah: अरबाज खान (Arbaaz Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और फिल्ममेकर हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अपनी दूसरी शादी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) से दूसरी शादी की […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Arpita Sharma-Alvira Were Upset With Arbaaz Khan and Sshura Nikah: अरबाज खान (Arbaaz Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और फिल्ममेकर हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अपनी दूसरी शादी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) से दूसरी शादी की है। जब से दोनों की शादी हुई है, तब से अक्सर वो साथ में दिखाई देते हैं।

अरबाज-शूरा की शादी के फैसले से नाराज थीं अर्पिता-अलवीरा

यह भी पढ़ें: Isha Ambani के होली बैश की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, मेहमानों के लिए सजावट से भरी भव्य भारतीय थाली ने खींचा ध्यान

IIFA Awards 2025 Winners:’अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत 3’ ने मारी बाजी, विक्रांत-कृति बने बेस्ट ऐक्टर

Arbaaz Khan and Sshura Khan

आपको बता दें कि शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद अरबाज खान ने इस बारे में कई बार खुलकर बात की। उनकी शादी बेहद धूमधाम से हुई थी, जिसमें उनके दोस्त और सभी परिवार वाले शामिल हुए थे। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट में खान परिवार के बारे में कुछ बातें सामने आई हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज खान के परिवार वाले शूरा से उनकी शादी से खुश नहीं थे। रिपोर्ट की मानें, तो खान सिस्टर्स अर्पिता शर्मा (Arpita Sharma) और अलवीरा अग्निहोत्री (Alvira Agnihotri) को कभी शूरा पसंद नहीं थीं। दूसरी ओर, सलमान खान (Salman Khan) ने कथित तौर पर अरबाज को मेकअप आर्टिस्ट से शादी करने के अपने फैसले के बारे में दो बार सोचने के लिए कहा था।

हालांकि, कुछ समय बाद सब ने इस मामले पर शांति बना ली। रिपोर्ट के अनुसार, अरबाज ने सभी दावों को खारिज कर दिया और कहा, “मेरे परिवार को स्पष्ट रूप से कोई समस्या नहीं है और वो मेरी शादी से पूरी तरह सहमत हैं। यह खबर बहुत परेशान करने वाली है। सोर्स का परिवार से कोई संबंध नहीं है।”

यह भी पढ़ें: इंडियन फैशन पर Sara Ali Khan ने दी अपनी राय, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कही ये बात

पहले से शादीशुदा थीं शूरा खान और उनका है 8 साल का बेटा?

एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि क्यों अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता शर्मा कथित तौर पर शूरा खान से नाराज थीं। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि शूरा तलाकशुदा हैं और उनका अपने पूर्व पति से 8 साल का बेटा भी है। कथित तौर पर मेकअप आर्टिस्ट की शादी एक इंटीरियर डिजाइनर से हुई थी और दोनों के लिए सौहार्दपूर्ण बंधन बनाए रखना मुश्किल था, क्योंकि शूरा कथित तौर पर बहुत अधिक डिमांड करने वाली हो गई थीं, जिससे उनका अलगाव हो गया। इन्हीं रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि शूरा ने अरबाज को अपने बेटे से मिलने नहीं दिया, जिससे दोनों खान सिस्टर्स अर्पिता और अलवीरा तनाव में थीं। यहां यह बता देना जरूरी है कि अभी तक इस जानकारी की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha चुनाव लड़ेंगे Randeep Hooda! पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर किया ये खुलासा

Tags:

Arbaaz KhanBreaking India NewsIndia newslatest india newsSalman KhanSshura Khantoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue