होम / Bollywood on Women's Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास होने पर इन सितारों ने किया रिएक्ट, जावेद अख्तर से लेकर कई अभिनेत्री ने रखी अपनी राय

Bollywood on Women's Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास होने पर इन सितारों ने किया रिएक्ट, जावेद अख्तर से लेकर कई अभिनेत्री ने रखी अपनी राय

Simran Singh • LAST UPDATED : September 22, 2023, 11:51 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood on Women’s Reservation Bill, दिल्ली: कल यानी की 21 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में महिला आरक्षण बिल पास कर दिया है। बता दें कि इस बिल को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम से समानित किया गया। वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी है।

इस बड़ें दिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अफनी प्रतिक्रियां को सामने रखा है। ऐसे में जब से यह बिल पास किया गया है, बॉलीवुड सितारें नए संसद भवन का दौरा भी कर रहे है। सितारों की इस लिस्ट में कंगना रनौत, ईशा गुप्ता, शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, तमन्ना भाटिया, दिव्या दत्ता जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।

कंगना ने किया पीएम का शुक्रिया

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेर्स ने आरक्षण बिल के पास होने पर पीएम मोदी का शुक्रिया किया। जिसमें कंगना का नाम भी शामिल है। बता दें कि कंगना ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए पीएम मोदी कि तारीफ कि और कहा कि मोदी जी ने महीलाओं को सबसे ऊपर रखा है। यह एक बेहतरीन काम है।

ईशा गुप्ता ने की पीएम की तारीफ

इशके साथ ही एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा, ‘घर की लक्ष्मी खुश होनी चाहिए। मोदी जी ने लक्ष्मियों से ही संसद की शुरुआत की है’

शहनाज गिल चीजों के बदल पर दिया जोर

शहनाज गिल इस काम के पूरा होने पर कहती है, ‘यह एक बहुत अच्छी बात है। मैं खुद एक महिला हूं और जब हमें बराबरी का दर्जा दिया जाता है, तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में अब माता-पिता भी लड़कियों को सपोर्ट करेंगे। मैं एक छोटे से गांव से आती हूं जहां लड़कियों की जल्दी शादी कर दी जाती है। लेकिन इसके बिल के पास होने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि लड़कियों को स्वतंत्र होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अगर लड़कियों और लड़कों को एक समान माना जाए तो बहुत चीजें बदल जाएंगी’

पीएम की तारीफ में यह एक्ट्रेर्स भी रही शामिल

तमन्ना भाटिया ने बिल को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और मीडिया से कहा कि ये बिल आम लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा।

भूमि पेडनेकर ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर संसद भवन के अंदर का वीडियो शेयर किया।

दिव्या दत्ता ने भी बिल के पास होने पर कहा ‘ये महिलाएं को आगे रखा जा रहा है, इसके लिए मैं हमारे मोदी जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी’

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जय भारत लिखा।

जावेद अख्तर ने बिल पास होने पर दी प्रतिक्रिया

इसके साथ ही गीतकार जावेद अख्तर ने बिल के पास होने पर अपीन रीय दी और ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं इस बिल का तहे दिल से स्वागत करता हूं। इस बिल को पास होने में काफी देर हो गई। शायद कुछ लोगों की राम ये सही नहीं था। इसलिए इसमें देरी हुई है. लेकिन कोई बात नहीं। समय से साथ कई लॉ बदल जाते हैं। आइए कम से कम इसपर प्रक्रिया शुरू करें’

 

ये भी पढे़:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT