Hindi News / Entertainment / Chhath Puja 2023 Tvs Sita Dipika Chikhlia Celebrates Chhath In Full Traditional Style Shares Video

Chhath Puja 2023: टीवी की सीता Dipika Chikhlia ने पूरे पारंपरिक अंदाज में मनाया छठ, शेयर किया वीडियो

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Chikhlia Video on Chhath Puja 2023: टीवी सीरियल रामायण में सीता के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। आज भी लोग उन्हें सीता के किरदार में ही देखते हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहतीं हैं, जहां वो […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Chikhlia Video on Chhath Puja 2023: टीवी सीरियल रामायण में सीता के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। आज भी लोग उन्हें सीता के किरदार में ही देखते हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहतीं हैं, जहां वो अक्सर अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने छठ के पावन पर्व पर एक वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने भी इस पावन पर्व को बड़े ही धूम-धाम से मनाया है।

टीवी की सीता उर्फ दीपिका चिखलिया ने मनाया छठ पर्व

आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो लाल साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। उनके हाथों में पूजा का सूप भी नजर आ रहा है। इस दिन के लिए एक्ट्रेस पूरे पारंपरिक अंदाज में सजी हुई काफी खूबसूरत नजर आ रहीं है। इस वीडियो में आगे वो रामायण के राम यानी अरुण गोविल के साथ भी दिखाई दी। इस दौरान दोनों छठ पूजा की सामग्री लिए नजर आ रहें हैं। इसके बाद दीपिका और अरुण सिर झूका के छठी मैया की पूजा करते नजर आते हैं। बता दें कि, ये वीडियो पुराना है और किसी शो के दौरान का है।

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Dipika Chikhlia Video on Chhath Puja 2023

नए शो के सेट पर मनाया जश्न

वहीं, दीपिका चिखलिया ने अपने नए शो के सेट पर भी इसका जश्न मनाया है। उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने शो की स्टारकास्ट के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो सभी फैंस को छठ पर्व की बधाई दे रही हैं।

इस वीडियो में दीपिका कहती हैं, “नमस्कार यहां आज हम सब छठ पर्व की शूटिंग कर रहे हैं। आप सबको छठ मैया की शुभकामनाएं। बोलिए छठी मईया की जय।” दीपिका इन दिनों सीरियल धरतीपुत्र नंदंनी में नजर आ रहीं हैं।

 

Read Also:

Tags:

Chhath Puja 2023Dipika ChikhliaEntertainment Newsएंटरटेनमेंट न्यूजछठ पूजा 2023दीपिका चिखलिया
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue