Hindi News / Live Update / Chiyaan Vikram Shows His Kind Side Donates Lakhs Of Rupees To Wayanad Landslide Victims

Chiyaan Vikram ने दिखाया अपना दयालु पक्ष, वायनाड भूस्खलन पीड़ितों को दान किए लाखों रुपये

Chiyaan Vikram: केरल के वायनाड में मंगलवार को आए भूस्खलन में 150 से अधिक लोग मारे गए, जिसमें सैकड़ों लोग घायल भी हुए।

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Chiyaan Vikram: केरल के वायनाड में मंगलवार को आए भूस्खलन में 150 से अधिक लोग मारे गए, जिसमें सैकड़ों लोग घायल भी हुए। इस बीच ‘थंगालान’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता चियान विक्रम ने वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के आपदा राहत कोष में 20 लाख रुपये की राशि दान की है। विक्रम के प्रबंधक युवराज ने बुधवार (31 जुलाई) को एक्स पर इस खबर की घोषणा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि केरल के #वायनाड जिले में हाल ही में हुए भूस्खलन से हुई तबाही की दुखद खबर से आहत। जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए, 197 घायल हुए और कई अन्य लापता हो गए। अभिनेता @chiyaan ने आज केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 20 लाख रुपये की राशि दान की।

  • साउथ अभिनेता ने दिखाई दरिया दिली
  • इस तरह की लोगों की मदद

फिल्म थंगालान में दिखेंगे अभिनेता Chiyaan Vikram

बता दें कि, चियान विक्रम निर्देशक पा रंजीत की फिल्म ‘थंगालान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। कीर्ति सुरेश की ‘रघुथाथा’ दुनिया भर में ‘थंगालान’ के साथ उसी दिन टकराएगी। इसके साथ ही अभिनेता के पास निर्देशक एसयू अरुण कुमार की ‘वीरा धीरन सूरन: पार्ट 2’ भी है, जो अभी निर्माणाधीन है। फिल्म की रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन हाल के दिनों में सबसे भयानक त्रासदियों में से एक है। कई सौ लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। बचाव अभियान फिलहाल वायनाड में चल रहा है। Chiyaan Vikram

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Chiyaan Vikram

Bigg Boss OTT 3 से बाहर निकल कर Armaan Malik ने कह दी ये बात, इन घर वालों पर साधा निशाना

गौतम अडानी ने भी राहत कोष में दिया योगदान

बिजनेसमैन गौतम अडानी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड में हुई दुखद मौत से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। अडानी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता में खड़ा है। हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर विनम्रतापूर्वक अपना समर्थन देते हैं। बता दें कि बुधवार सैन्य कर्मियों ने को केरल के वायनाड जिले में खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया। जहां भूस्खलन ने 150 से अधिक लोगों की जान ले ली है। सेना ने कहा कि उसने अब तक लगभग 70 शव बरामद किए हैं और लगभग 1,000 लोगों को बचाया है।

दिल्ली Delhi Schools Closed: दिल्ली में बारिश ने मचाई तबाही, आज सभी स्कूल बंद रहेंगे

Tags:

Chiyaan VikramIndia newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue