India News(इंडिया न्यूज), Dharmendra Fracture: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, एक्टर ने शुक्रवार सुबह 3.52 बजे अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। वे धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। फैन्स से बात करते हुए धर्मेंद्र ने उन्हें अपनी हेल्थ अपडेट दी।
बता दें कि, धर्मेंद्र ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह हाथ में प्लेट पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आधी रात हो गई है नींद नहीं आ रही भूख लग रही है। दोस्तों बासी रोटी मक्खन के साथ बहुत अच्छी लगती है। हाहाहा.’ धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘सर! आपके पैर को क्या हुआ?’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया है। आपकी दुआओं से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।
Dharmendra Fracture
Also Read: कौन है संदेशखाली हिंसा मामले का मुख्य आरोपी शाजहां शेख , कैसा बनाया करोड़ों का एंपायर
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर आखिरी बार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने शाहिद कपूर के दादा का किरदार निभाया था। इससे पहले वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना आजमी को किस करने को लेकर सुर्खियों में थे। अब वह अपनी पारिवारिक फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनके साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
Also Read: CAA की चर्चा के बीच अमित शाह की गाड़ी ने सबको चौंकाया, वीडियो हुआ वायरल