India News ( इंडिया न्यूज), Govinda Health Update: मंगलवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगने से एक्टर घायल हो गए थे। गोविंदा को ये गोली गलती से खुद की बंदूल से लगी थी। इस हादसे के वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे। गोविंदा का पत्नी सुनीता खाटूश्याम जी के दर्शन करने राजस्थान गई हुई थी। जैसे ही उन्हें इस हादसे की खबर मिली वो तुरंत मुंबई के लिए निकल पड़ी। इस घटना के बाद सुनीता पहली बार मीडिया के सामने आकर पति गोविंदा की हालत के बारे में बताया है।
सुनीता आहूजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘सर की तबीयत अभी ठीक है। अभी उनको नॉर्मल वॉर्ड में एडमिट करेंगे। कल से उनकी हालत में काफी सुधार है। मेरे खयाल से कल या परसों डिस्चार्ज भी कर देंगे उसको। सब के आशीर्वाद से सर एकदम ठीक हो गए हैं। हर जगह पूजा-प्रार्थना चल रहा है सर का, उनकी तो बहुत फैन फॉलोइंग है हर जगह।’
Govinda Health Update: गोविंदा हेल्थ अपडेट
शिया-सुन्नी के अलावा और कितने पंथ में बंटा है मुसलमान धर्म…किसका कितना है महत्व?
सुनीता ने आगे कहा, ‘हर जगह उनके लिए प्रार्थना चल रही है। सबके आशीर्वाद से सर ठीक हैं। मैं उनके फैंस से यही कहूंगी कि आपलोग परेशान मत होइए। सर एकदम ठीक हैं। कुछ महीने बाद सर एकदम डांस-वांस करने लगेंगे।’ बता दें कि गोविंदा की मंगलवार को सर्जरी करके पैर से गोली निकाली गई थी। बेटी टीना ने बताया था कि गोली गोविंदा के घुटने के नीचे लगी थी। तभी से गोविंदा ICU में हैं, पर आज उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह गोविंदा एक प्रोग्राम के लिए कोलकत्ता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनकी सुबह 6 बजे की फ्लाइट थी। वह तभी अलमारी में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे। तभी वह नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया। इससे गोली गोविंदा के पैर में लग गई।
आपको बता दें कि गोविंदा को कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, राजा बाबू, राजाजी, पार्टनर जैसी कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है। गोविंदा की बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में फिल्म रंगीला राजा नजर आए थे, जिसका निर्देशन पहलाज निहलानी ने किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही जिसके बाद गोविंदा ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली।
इस कार से ऑफिस जाते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.