India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan and Jr NTR War 2 Look Leak: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 (War 2) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर भारी क्रेज बना हुआ है। बता दें कि इस फिल्म का मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। लेकिन मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसके लिए बीते दिनों तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी मुंबई पहुंच चुके हैं।
अब इस शूटिंग सेट से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक लीक हो गया है। दोनों सुपरस्टार मुंबई में एक अहम सीन की शूटिंग कर रहे थे। जहां से इन दोनों सितारों के लीक हुए फर्स्ट लुक ने ट्विटर की दुनिया में तहलका मचा दिया है।
Hrithik Roshan and Jr NTR
आपको बता दें कि तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इस बार ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि निर्देशक अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहें हैं। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है, जो यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स कड़ी की अगली फिल्म होगी।
The boss is here. Stylish action Super star of India. Literally noone can replace him #HrithikRoshan#HareemShah#hareemshahleakedvideo #LovelyRunnerEp4
#haniaamir #War2#IshqMurshid #AIR1 pic.twitter.com/S0V4L587QB— Showbiz Update (@X_trend_) April 16, 2024
इस फिल्म में एक बार फिर ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखेंगे। जबकि, इस मूवी के साथ तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहें हैं। इस वजह से फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
https://twitter.com/Rowdyboy60/status/1780237635291931031
Karan Johar ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लोगों के ना पसंद करने पर कसा तंज -Indianews – India News
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन के पास वॉर 2 के अलावा उनके होम प्रोडक्शन की मूवी ‘कृष 4’ भई लिस्ट में शामिल है। तो वहीं, तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के पास वॉर 2 से पहले पहले अपनी दूसरी पैन इंडिया मूवी ‘देवरा’ में नजर आने वाले हैं।