संबंधित खबरें
फिल्म Sky Force को देख फैंस का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ इस लड़की का ऐसा वीडियो
2000 करोड़ के ड्रग केस में फंसकर इस अदाकारा ने मचाई थी खूब सनसनी, 25 साल बाद लौटी भारत, अब किन्नर अखाड़े की बनेगीं महामंडलेश्वर
भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष पहनकर महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने ली संन्यास की दीक्षा, आज शाम होगा ये बड़ा काम
5 दिनों के अंदर सैफ अली खान के केस में होगा बड़ा खुलासा, फिंगरप्रिंट से मामले में आया नया ट्विस्ट
शेख हसीना की वजह से भारत आया था Saif Ali Khan का हमलावर, अब बाप बांग्लादेश में दिखा रहा 'सियासी रंग, बोला- बेटे को छोड़ो वरना…
इस एक्ट्रेस संग Emiway Bantai ने गुपचुप रचाई शादी, दुल्हन की तस्वीर देख हैरत में फैंस
India News (इंडिया न्यूज़), Ileana D’Cruz, दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन और उसके नाम के पीछे के मतलब के बारे में खुलकर बात की हैं। हाल ही में हुए अपने इंटरव्यु में उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू में यकीन था कि उनकी एक बेटी होगी और इसलिए उन्होंने केवल बच्चियों के नाम के बारे में सोचा था। हालाकि 2023 में इलियाना और उनके पार्टनर माइकल डोलन को एक लड़का हुआ था।
इलियाना ने कहा, “मुझे यकीन था कि मेरी एक लड़की होगी। इसलिए, मेरे पास केवल बच्ची के नाम थे और मैंने लड़के के लिए एक भी नाम के बारे में नहीं सोचा था। मैं सोच रही थी कि क्या मुझे बैकअप के तौर पर कुछ नाम तैयार रखने चाहिए।” , लेकिन फिर, मुझे यकीन था कि यह एक लड़की होगी।”
उसी बातचीत में इलियाना ने बताया की “मैं अपने बच्चे का नाम कुछ यूनिक रखना चाहती था क्योंकि मेरा नाम भी अनोखा है। कोआ किसी तरह बाहर खड़ा हो गया। मैंने इसके बारे में माइकल से बात की और उसे भी यह अच्छा लगा। फीनिक्स एक ऐसा नाम है जो कुछ समय से मेरे दिमाग में है। साथ ही, लाइन ‘फीनिक्स की तरह राख से उठना’ प्रेरणादायक है। दरअसल, मैंने 2018 में फीनिक्स का टैटू बनवाया था, जिसका मेरे लिए गहरा मतलब था। माइक को यह नाम पसंद आया और मुझे उम्मीद है कि जब वह बड़ा होगा तो कोआ को भी यह नाम पसंद आएगा।”
इलियाना डिक्रूज़ ने 1 अगस्त, 2023 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने कुछ दिनों बाद अपने बच्चे का नाम और उसके आगमन की खबर अपने फैंस के साथ साझा की थी। यहां तक कि उनकी प्रेगनेंसी की घोषणा भी फैंस के लिए एक आश्चर्य थी। वह अपने साथी माइक उर्फ माइकल डोलन और उनके गीत कोआ के साथ अमेरिका में रहती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार दो और दो प्यार में नजर आएंगी। इसमें विद्या बालन भी हैं। वह अपने पार्टनर और बेटे के साथ प्रमोशन के लिए भारत आ सकती हैं। वह रणदीप हुडा के साथ अनफेयर एंड लवली का भी हिस्सा हैं। इलियाना आखिरी बार द बिग बुल में नजर आई थीं।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.