संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas and Deepika Padukone Kalki 2898 AD: प्रभास (Prabhas) के लिए साल 2023 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ‘आदिपुरुष’ से सबको काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पिक्चर बुरी तरह से पिट गई। फिल्म फ्लॉप होना कोई बड़ी बात नहीं थी। पर इससे देशभर में जितना बवाल हुआ, वो खतरा बन गया था। खैर, साल के अंत में उन्होंने ‘सलार’ के साथ कमबैक किया। अब साल 2024 की शुरुआत से ही वो ‘कल्कि 2898 AD’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि ये प्रभास के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने के साथ ही इंडियन सिनेमा के लिहाज से भी अहम है। ‘कल्कि 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
यह भी पढ़े: Bhumi Pednekar: हॉलीवुड में काम करने को लेकर भूमि पेडनेकर ने जाहिर की इच्छा, कही ये बात
आपको बता दें कि इस फिल्म को बड़े स्केल पर तैयार किया जा रहा है। 600 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नाग अश्विन एक ही फिल्म में कई बड़े सितारों को लेकर आए हैं। जहां प्रभास, दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन का नाम सामने आया है। तो वहीं इसमें कई सुपरस्टार्स कैमियो भी करते नजर आएंगे। बीते दिनों ही इस बात की जानकारी मिली थी कि इस फिल्म को फ्रेंचाइज बनाने की तैयारी है। अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म के नौ पार्ट्स आएंगे।
यह भी पढ़े: Anushka Sharma-Virat Kohli के बेटे Akaay की तस्वीरें आई सामने! सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्यूट फोटोज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि’ की सिर्फ एक-दो नहीं, बल्कि नौ फिल्में आने की बात कही जा रही है। लेकिन ये कोई सीक्वल नहीं होगा। यानी प्रभास पहले पार्ट में होंगे। इसके बाद यूनिवर्स के अलग-अलग किरदारों पर फिल्में बनाई जा सकती हैं। इसपर मेकर्स फिलहाल चर्चा कर रहें हैं, लेकिन अबतक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है। दरअसल, उनका मानना है कि, ‘कल्कि 2898 AD’ को जो रिस्पॉन्स मिलेगा। उसके बाद ही कुछ सोचा जाएगा।
यह भी पढ़े: 23 साल की उम्र में Suhana Khan ने खरीदी इतने करोड़ की प्रोपर्टी, पिता Shah Rukh Khan को कराया गर्व महसूस
इस फ्रेंचाइज को शुरू करने से पहले मेकर्स को मार्केट भी देखना होगा। इसलिए वो पहले पार्ट के रिलीज होने का इंतजार करेंगे। बीते दिनों कल्कि को लेकर जो खबर आई थी। उसमें कहा गया था कि दूसरा पार्ट कमल हासन पर होगा। उनके किरदार को अलग से बड़े लेवल पर दिखाया जाएगा। बताया गया कि वो पिक्चर में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।
बीते दिनों बताया गया था कि प्रभास और दिशा पाटनी हैदराबाद में एक गाने की शूटिंग कर रहें हैं। मेकर्स समय पर शूट पूरा करने की कोशिश कर रहें हैं।
यह भी पढ़े: अपने पिता Boney Kapoor की इस बात से नाराज हुई Janhvi Kapoor, फिल्ममेकर ने बेटी के इस राज़ का कर दिया खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.