Hindi News / Entertainment / Kangana Ranaut Wedding Kangana Ranaut Wants To Get Married Soon Reveals It Will Be Good If

Kangana Ranaut Wedding: जल्द शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत, खुलासा कर कहा- ‘अच्छा होगा अगर…’

India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Wedding Plans: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर सुर्खियों में है। ये फिल्म कल यानी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस ‘तेजस’ का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Wedding Plans: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर सुर्खियों में है। ये फिल्म कल यानी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस ‘तेजस’ का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है।

कंगना रनौत ने अपनी शादी को लेकर किया खुलासा

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो आने वाले 5 साल के अंदर शादी करने की सोच रहीं हैं। कंगना ने कहा, “हर लड़की अपनी शादी और परिवार बसाने का सपना देखती है। मैं पूरी तरह से पारिवारिक औरत हूं। मैं शादी करना चाहती हूं और एक परिवार बनाना चाहती हूं। यह 5 साल से पहले हो जाएगा। यह अरेंज और लव मैरिज का मिक्स हो तो अच्छा होगा।”

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Kangana Ranaut Wedding Plans

अपने पुराने रिश्तों पर बोली कंगना 

इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने पिछले रिश्तों पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “आपको रिश्तों में हमेशा सफलता नहीं मिलेगी। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मैं उस चीज को करने के लिए इतनी सीरियस थी कि अगर यह होता, तो मैं अपने सारे साल इसमें दे देती। सौभाग्य से उस समय वह रिश्ता मेरे काम नहीं आया। मुझे लगता है कि भगवान ने मेरी रक्षा की।”

अयोध्या पहुंची कंगना रनौत

‘तेजस’ की सफलता के लिए कंगना रनौत गुरुवार, 26 अक्टूबर को राम नगरी अयोध्या पहुंची और रामलला के दर्शन किए। कंगना ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है और इसके कैप्शन लिखा, “आज मैं राममयी हूं। जन्मभूमि दर्शन करने जा रही हूं। जय श्री राम।” बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का एक और टीजर रिलीज किया गया, जिसमें अयोध्या मंदिर की झल्कियां दिखाई गईं। इसके देखने के बाद फैंस के बीच उत्सुकता दोगुनी हो गई है।

इस दिन रिलीज होगी ‘तेजस’

कंगना रनौत की ‘तेजस’ की बात करें तो ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ‘तेजस’ फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। यह मूवी रोनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन के तहत बनी है।

 

Read Also:

Tags:

Tejas

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue