Hindi News / Entertainment / Khichdi 2 Teaser Praful And Hansas Pair Will Once Again Laugh Teaser Of Khichdi 2 Has Been Released

Khichdi 2 Teaser: एक बार फिर हसाएगी प्रफुल और हंसा की जोड़ी, 'खिचड़ी 2' का टीजर हुआ रिलीज

India News (इंडिया न्यूज़), Khichdi 2 Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) लेकर आने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ दर्शकों को हंसाने के लिए ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ (Khichdi 2) भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि ये 2010 में आई […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Khichdi 2 Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) लेकर आने वाले हैं। वहीं, दूसरी तरफ दर्शकों को हंसाने के लिए ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ (Khichdi 2) भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि ये 2010 में आई ‘खिचड़ी द मूवी’ का दूसरा पार्ट है। अब इसी बीच ‘खिचड़ी 2’ का टीजर जारी कर दिया गया है। इस टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। लगभग 13 साल बाद फैंस एक बार फिर से प्रफुल और हंसा की एक्टिंग देखने के लिए बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं।

‘खिचड़ी 2’ का टीजर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज में अभी समय है, लेकिन ‘खिचड़ी 2’ के टीजर में ही कॉमेडी का भरपूर तड़का लगा हुआ है। इस देख कर फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं। पारेख परिवार इस दिवाली बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टीजर में पारेख परिवार को एक सीक्रेट मिशन पर जाते हैं। टीजर में कीर्ति कुल्हारी की भी एक झलक दिखाई गई है, जो हिमांशु की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए दिखाई देती हैं। अब मिशन सफल होगा या नहीं ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है।

रणवीर सिंह की राह पर चल पड़े शाहरुख खान, बीवी का हार पहनें आए नजर, लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

Khichdi 2 Teaser

फैंस ने टीजर पर दिए ये रिएक्शन

‘खिचड़ी 2’ का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने पहली फिल्म कितनी बार देखी है और हर बार यह अगली फिल्म के लिए उत्साहित कर देती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खिचड़ी के बिना हमारा बचपन अधूरा है।’

इस दिन रिलीज होगी ‘खिचड़ी 2’

‘खिचड़ी 2’ 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, जमनदास मजेठिया, अनंग देसाई, फराह खान और राजीव मेहता जैसे कई सितारे नजर आएंगे।

 

Read Also: दुबई में मैजिक का आनंद लेती दिखी Deepika Padukone, आर्टिस्ट की तारीफ करते हुए बजाई ताली (indianews.in)

Tags:

Farah KhanKhichdiKhichdi 2Supriya Pathakबॉलीवुड न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue