संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
India News (इंडिया न्यूज़), Mark Zuckerberg Wife Priscilla Chan Impressed by Anant Ambani Luxury Watch: गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के सितारों से सजे प्री-वेडिंग उत्सव की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। इस कपल के प्री-वेडिंग उत्सव में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारें शामिल हुए। साथ ही मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और उनकी पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) भी शामिल हुए। अब इसी बीच मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रिसिला चान, अनंत अंबानी से उनकी महंगी घड़ी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहीं हैं।
यह भी पढ़े: Yodha BTS Video: एक्शन से भरपूर योद्धा का बिहाइंड द सीन वीडियो आया सामने, स्टंट करते दिखे Sidharth Malhotra
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में अनंत को मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान को अनंत अंबानी की लक्जरी घड़ी पसंद आई। सामने आए इस वीडियो में प्रिसिला चान ने घड़ी की तारीफ करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छा है।” इसके आगे वो उस ब्रांड के बारे में पूछताछ करती है, जिस पर अनंत जवाब देते हैं, “रिचर्ड मिल।”
मार्क जुकरबर्ग ने भी इस बातचीत में कहा कि उन्होंने पहले ही अनंत की तारीफ की थी। “मैं वास्तव में कभी भी घड़ी नहीं लेना चाहता था। लेकिन यह देखने के बाद, मैं ऐसा था, घड़ियां शांत हैं।” प्रिसिला ने कहा, “मैं भी ऐसी चाहती हूं।”
यह भी पढ़े: Rajinikanth ने Anant-Radhika के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तारीफ, नीता-मुकेश के बारे में कही ये बात
Mark Zuckerberg & his wife Priscilla was surprised to see Anant Ambani's watch. Anant was seen carrying beautiful audemars piguet royal oak open worked skeleton worth INR 14 crore. 🤑#AnantRadhikaWedding | #AnantAmbani pic.twitter.com/DEql5XFWUA
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) March 3, 2024
यह भी पढ़े: शोएब मलिक से अलग होने के बाद इस फेमस स्टार संग नजर आईं Sania Mirza, अपनी लाइफ में किया मूव ऑन!
वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद सामग्री निर्माता घड़ी की कीमत और कंपनी के बारे में वीडियो बनाने में जुट गए। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि इस घड़ी की कीमत 10 करोड़ रुपये तक है। एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के अनुसार, अनंत अंबानी की रिचर्ड मिल (Richard Mille) घड़ी की कीमत 12 से 15 करोड़ रुपये बताई गई है। यह भी दावा किया गया कि अनंत के पास पाटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लीकेशन स्काई मून टूरबिलोन भी है, जिसकी कीमत 63 करोड़ रुपये और ग्रैंड मास्टर चाइम्स है, जिसकी कीमत 66 करोड़ रुपये है।
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, नेटिज़न्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। जहां कुछ ने ‘मध्यवर्गीय’ परिवारों के बारे में मजाक किया, वहीं अन्य लोग चकित थे। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ज्यादातर अमीर लोग मिडिल क्लास की तरह व्यवहार करते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रुको! मार्क अब सोचता है कि घड़ियाँ शांत हैं? वह इतने सालों से कहां थे?’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह पागल है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.