India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan Daughter , दिल्ली: आरआरआर जैसी हिट फिल्म देकर ग्लोबल स्टार बन चुके साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी 20 जून को माता पिता बन चुके है। उपासना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। और बिते 30 जून को कपल ने अपनी बेटी का नामकरण क्लिन कारा कोनिडेला किया है। साथ ही नामकरण सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देख अभिनेता के फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं है।
जिसके बाद अब खबर आ रही है की राम चरण की लाडली को एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने और उनके परिवार वालों ने सोने का पालना गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। हालांकि अभि तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। बता दें, रामचण शादी के 11 साल बाद पिता बने हैं। अभिनेता की शादी 2012 में उपासना कामिनेनी से हुई थी जो उनकी दोस्त थीं। और बाद में दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद दोनों ने शादी कर ली।
Ram Charan Daughter
Ram Charan's wife Upasana gives sneak peek into their daughter's naming ceremony
Read @ANI Story | https://t.co/zFsNhDkOpr#RamCharan #Upasana #ramcharanupasanababygirl pic.twitter.com/IyOicLLyKn
— ANI Digital (@ani_digital) June 30, 2023
यह भी पढ़ें: रवीना की लाडली राशा थडानी जल्द ही अजय देवगन के भांजे संग करेंगी डेब्यू