Hindi News / Entertainment / Salaar Pvr Dismisses Rumours About Salaar Official Statement Released

Salaar: पीवीआर ने 'सालार' को लेकर आई अफवाहों को किया खारिज, आधिकारिक बयान किया जारी

India News (इंडिया न्यूज़), PVR Dismisses Incorect Report Prabhas Film Salaar: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) रिलीज के एकदम करीब है। इस फिल्म की धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग जारी है। इस बीच प्रभास के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई थी कि ‘सालार’ के शो मध्य रात्रि 1 बजे और सवेरे […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PVR Dismisses Incorect Report Prabhas Film Salaar: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) रिलीज के एकदम करीब है। इस फिल्म की धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग जारी है। इस बीच प्रभास के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई थी कि ‘सालार’ के शो मध्य रात्रि 1 बजे और सवेरे 4 बजे भी दिखाए जाएंगे। पिछले दिनों खबर आ रही थी कि ‘सालार’ टीम ने पीवीआर-आईनॉक्स से रिलीज वापस ली और निर्माताओं ने अनुचित व्यवहार के लिए अजय बिजली की आलोचना भी की थी। अब पीवीआर ने इस सारे आरोपों को खारिज कर दिया है और अपना एक आधिकारिक बयान जारी किया है।

पीवीआर ने अफवाहों को किया खारिज

आपको बता दें कि प्रभास और श्रुति हासन की ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ की रिलीज से एक दिन पहले, मल्टीप्लेक्स, पीवीआर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उन अटकल रिपोर्टों को स्पष्ट किया, जिनमें दावा किया गया था कि फिल्म को दक्षिण में पीवीआर आईनॉक्स में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। ऐसी कई रिपोर्टें सामने आ रही हैं, जिनमें कहा गया है कि होम्बले फिल्म्स ने राष्ट्रीय सिनेमा श्रृंखला पर ‘सालार’ के बजाय शाहरुख खान की ‘डंकी’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

कैंसर ने ले ली ‘बैटमैन फॉरएवर’ एक्टर की जान, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, ये थी आखिरी फिल्म

PVR Dismisses Incorect Report Prabhas Film Salaar

अब सामने आए एक बयान में पीवीआर ने कहा, “हमें फिल्म सालार और पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाज में इसकी रिलीज के बारे में कुछ काल्पनिक मीडिया रिपोर्ट मिली है। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि ये रिपोर्ट्स गलत हैं। ‘सालार’ साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और यह निर्धारित रिलीज की तारीख यानी 22 दिसंबर 2023 को पूरे भारत के पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”

‘डंकी’ की ‘सालार’ से होगी टक्कर

बता दें कि ‘सालार’ को सबसे बड़ी टक्कर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से मिल रही है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। शाहरुख खान की ‘डंकी’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया भी मिल रही है। अब देखना है कि एडवांस बुकिंग की तरह ही प्रभास की ‘सालार’ शाहरुख की ‘डंकी’ को पटखनी दे सकती है या नहीं।

 

Read Also:

Tags:

Entertainment hindi newsEntertainment News In HindiPrabhasPrashanth NeelSalaarSalaar release
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue