होम / Live Update / US में जन्में हैं अंबानी फैमली के यह 4 बच्चे, जिनकों मिलेंगे ये गजब के फायदे

US में जन्में हैं अंबानी फैमली के यह 4 बच्चे, जिनकों मिलेंगे ये गजब के फायदे

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 17, 2024, 9:59 pm IST
ADVERTISEMENT
US में जन्में हैं अंबानी फैमली के यह 4 बच्चे, जिनकों मिलेंगे ये गजब के फायदे

Ambani Family

India News (इंडिया न्यूज़), 4 Children of Ambani Family Were Born in US: अंबानी परिवार के चार बच्चे हैं जिनका जन्म अमेरिका में हुआ है। इन चारों बच्चों को अमेरिकी नागरिकता मिल गई है और इससे उन्हें क्या लाभ मिलेगा।

अंबानी परिवार के इन 4 बच्चों का जन्म अमेरिका में हुआ

आपको बता दें कि नीता अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) को अमेरिका में ही जन्म दिया था। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने भी अपने दोनों जुड़वां बच्चों को अमेरिका में ही जन्म दिया। इसमें सबसे खास बात यह है कि नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी दोनों का गर्भधारण IVF के जरिए हुआ था। दोनों ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, एक लड़का और एक लड़की और मां और बेटी दोनों का जन्म अमेरिका में ही हुआ।

Malaika Arora ने शेयर की मिस्ट्री मैन के साथ फोटो, अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप के बाद मूव ऑन का दिया हिंट- India News

अमेरिका में जन्मे अंबानी परिवार के बच्चों को मिलेंगे ये लाभ

इसका एक बड़ा फायदा यह है कि उस देश की नागरिकता मिलने के बाद बच्चों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। आकाश और ईशा के पास भी अमेरिकी नागरिकता है और ईशा के बच्चों के पास भी। तो जानिए अमेरिका में जन्मे बच्चों को क्या लाभ मिलते हैं।

  • बता दें कि अमेरिकी नागरिकता मिलने के बाद बच्चे बिना वीजा के उस देश में रह सकते हैं। उन्हें काम और पढ़ाई के लिए कभी भी बी1, बी2 या किसी अन्य वीजा की जरूरत नहीं होगी।

रणवीर सिंह ने Anant-Radhika और पत्नी Deepika Padukone संग तस्वीर की शेयर, नवविवाहित जोड़े पर जताया प्यार – India News

  • अगर बच्चा किसी अमेरिकी विश्वविद्यालय में आवेदन करता है, तो उसे विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा, जो केवल अमेरिकी नागरिकों के लिए आरक्षित हैं।
  • अमेरिकी पासपोर्ट के साथ, आपका बच्चा बिना पर्यटक वीजा के कई देशों की यात्रा कर सकता है।
  • इसकी वजह ये है कि अमेरिकी पासपोर्ट 116 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की अनुमति देता है, जबकि अन्य 47 देश अमेरिकी नागरिकों को आगमन पर वीजा देते हैं।

Tags:

akash ambaniAmbani FamilyIndia News EntertainmentindianewsIsha Ambanilatest india newsnews indiaNita Ambanitoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT