India News (इंडिया न्यूज़), Avika Gaur: कलर्स का फेमस शो रहा ‘बालिका वधू’ की छोटी सी आनंदी, अविका गौर, अब बड़े होकर टीवी और साउथ सिनेमा दोनों में धमाल मचा रही हैं। आज, 30 जून को, एक्ट्रेस अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको अविका गौर की लग्जरी लाइफ और नेटवर्थ से रूबरू करवाएंगे।
अविका गौर ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने 2007 में टीवी सीरियल ‘श्श्श्श्श… कोई है’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘राजकुमार आर्यन’ में यंग राजकुमारी भैरवी का किरदार निभाया।
अविका गौर को असली फेम तब मिला जब उन्होंने ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाया। इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी। 11 साल की उम्र में आनंदी बनने के बाद, उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में रोली का किरदार निभाया और लोगों का दिल जीता। इसके अलावा, अविका ‘लाडो’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं।
टीवी के बाद, अविका ने 2013 में बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म Uyyala Jampala में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें SIIMA में बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद वे ‘थैंक यू’ और ‘नेट’ जैसी साउथ फिल्मों में भी नजर आईं।
अब अविका गौर ने अपनी एक्टिंग को एक कदम आगे बढ़ाते हुए फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 27 साल की उम्र में अविका करोड़ों की मालिकन बन चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी संपत्ति 30 से 35 करोड़ रुपए के बीच है। फीस की बात करें तो, अविका गौर ने तेलुगू फिल्म Ekkadiki Pothavu Chinnavada में 10 दिन की शूटिंग के लिए 40 लाख रुपए की फीस ली थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.