होम / 30 करोड़ लगाने के बाद बंद हुई विक्की कौशल की 'द इमोर्टल अश्वथामा', 350 करोड़ खर्चने के मूड में नहीं जियो स्टूडियो

30 करोड़ लगाने के बाद बंद हुई विक्की कौशल की 'द इमोर्टल अश्वथामा', 350 करोड़ खर्चने के मूड में नहीं जियो स्टूडियो

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 28, 2023, 6:03 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), The Immortal Ashwatthama on Hold, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ बनने वाली निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ (The Immortal Ashwatthama) लगातार परेशानियों से जूझ रही है। बता दें कि इस फिल्म का ऐलान साल 2020 में किया गया था। उस वक्त फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे थे। फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक आदित्य धर अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ को बनाने की तैयारियों में जुट गए थे। इस फिल्म में भी विक्की कौशल को ही लीड स्टार कास्ट किया जाना था। लेकिन कोरोना काल की वजह से इस फिल्म को होल्ड कर दिया गया था। इसके बाद फिल्म से निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने हाथ पीछे खींच लिए।

जियो स्टूडियो ने किया था ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ को सपोर्ट

इसके बाद निर्देशक आदित्य धर ने एक बार फिर फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ के लिए निर्माताओं की तलाश शुरू कर दी। कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि इस फिल्म को जियो स्टूडियो प्रोड्यूस करेगा। इन खबरों के चलते एक बार फिर ये फिल्म सुर्खियों में छा गई। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के साथ जियो स्टूडियो का नाम जुड़ते ही विक्की कौशल का नाम इस फिल्म से कट गया। क्योंकि आदित्य धर के इस साई-फाई प्रोजेक्ट को मेगा बजट के साथ बनाया जाना है। ऐसे में मेकर्स चाहते थे कि इस हैवी बजट प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्टार फिल्म में हो। सिर्फ एक अच्छे एक्टर के नाम पर इतना भारी प्रोजेक्ट नहीं तैयार किया जा सकता। वो भी ऐसे वक्त जब बॉलीवुड की फिल्में खास अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहीं हैं। ऐसे में फिल्म में विक्की कौशल की जगह जूनियर एनटीआर, यश और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार्स के नाम सामने आए।

जूनियर एनटीआर और यश ने भी ठुकराई ‘द इमोर्टल अश्वथामा’

आदित्य धर बड़ी मुश्किल से विक्की कौशल की जगह बड़े स्टार को लेकर तैयार हुए। उन्होंने जब इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर और यश जैसे बड़े सितारों से संपर्क किया तो दोनों ही सितारों ने ये प्रोजेक्ट रिजेक्ट कर दिए। इसके बाद ये फिल्म रणवीर सिंह की झोली में गई। वो इस फिल्म के लिए तैयार हो गए। फिर भी जियो स्टूडियो इस फिल्म पर 300-350 करोड़ खर्चने के मूड में नहीं थे। आखिरकार ये फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है।

30 करोड़ लगाने के बाद बंद हुई ‘द इमोर्टल अश्वथामा’

अब इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन करीब 3 साल से जारी था। जिसके लिए निर्माता-निर्देशक आदित्य धर और टीम ने करीब 30 करोड़ रुपये पहले ही खर्च दिए। मगर मेकर्स ने आखिरकार फैसला लेते हुए इसे फिलहाल होल्ड पर डाल दिया। उनके मुताबिक 300 करोड़ लगाने से बेहतर है, 30 करोड़ का घाटा। अब रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य धर फिलहाल इसे होल्ड पर रखकर दूसरी फिल्म शुरू करेंगे और इसके लिए फिर सही वक्त का इंतजार करेंगे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Weather Update: पूर्वी और दक्षिणी भारत में लू का प्रकोप हुआ कम, पूर्वोत्तर में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी- indianews
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के न्यू कोच गैरी कस्टर्न पर क्यों फूटा लोगों का गुस्सा? जानें पूरा मामला-Indianews
Terrorist Attack: वायुसेना के काफिले पर आतंकवादी हमले पर मल्लिकार्जून खरगे ने जताया शोक, जानें क्या कहा-Indianews
Sonam Kapoor ने परिवार के साथ किया ‘संडे फनडे डांसिंग’, पति और बेटे के साथ खास पलों को किया शेयर -Indianews
Chhattisgarh: लड़कों से फोन पर बात करने से भाई ने रोका, 14 साल की बहन ने कुल्हाड़ी उतारा मौत के घाट- indianews
Maharashtra: सांगली में सेना के हेलीकॉप्टर की खेत में हुई आपात लैंडिंग, कोई हताहत नहीं-Indianews
RCB vs GT IPL मैच में Virat के छक्के पर झूमी Anushka Sharma, देखें फैंस का रिएक्शन -Indianews
ADVERTISEMENT