इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
अरबपति Elon Musk ने सोमवार को ट्विटर को $ 44 बिलियन में खरीदने का सौदा किया, हलाकि मस्क ने 14 अप्रैल को सिक्योरिटीज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है। इसके बाद Twitter CEO पराग अग्रवाल ने एलन मस्क को ट्विटर बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया था, जिसे मस्क ने नकार दिया था।
नए ऐलान के बाद भी Elon Musk के टेस्ला शेयर्स में हो रही है गिरावट दर्ज
पिछले कुछ दिनों से इस डील को लेकर खींचतान जारी थी, जो कल देर रात फाइनल हो गई है। अब Elon Musk ट्विटर के नए मालिक बनने जा रहे हैं। इस खबर से ट्विटर के शेयर्स में ज़रूर बढ़ोतरी होगी लेकिन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर्स में कोई उत्सुकता दिखाई नहीं दे रही है। बल्कि टेस्ला के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गयी है।
Elon Musk के ट्विटर ऐलान के बाद भी सोमवार को वॉल स्ट्रीट में टेस्ला का स्टॉक 7.03 डॉलर (0.70 फीसदी) गिरकर 998.02 डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को टेस्ला का स्टॉक 1,005.05 डॉलर पर बंद हुआ था।
कल यानी सोमवार के कारोबार में तो एक समय टेस्ला स्टॉक 980 डॉलर से भी नीचे आ गया था। पिछले एक महीने के दौरान इस शेयर का भाव 8.59 फीसदी गिरा है। इस साल की बात करें तो यह अब तक करीब 17 फीसदी गिरा हुआ है।
टेस्ला का स्टॉक पिछले साल नवंबर में 1230 डॉलर के उच्च स्तर के पास पहुंचा था। उसके बाद से यह शेयर लगातार बिकवाली का शिकार हो रहा है। एनालिस्ट को उम्मीद थी कि ट्विटर के डील के ऐलान से टेस्ला के शेयरों पर भी सकारात्मक असर पड़ सकता है।
दूसरी ओर ट्विटर की बात करें तो मस्क के ऑफर पर गौर करने की खबर सामने आते ही इसके शेयरों में तेजी आने लगी। सोमवार को ट्विटर का स्टॉक 5.66 फीसदी चढ़कर 51.70 डॉलर पर बंद हुआ था।
बात यहाँ से शुरू हुई जब मस्क ने हाल ही में ट्विटर की करीब 10 % हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। इसके बाद ट्विटर के बोर्ड ने उन्हें सीट ऑफर की थी, जिसे मस्क ने ठुकरा दिया था। इसके कुछ ही दिन बाद मस्क ने ट्विटर के सारे शेयर खरीदकर उसे प्राइवेट बनाने का प्रस्ताव रख सबको हैरान कर दिया।
ट्विटर के बोर्ड ने पहले तो मस्क का ऑफर नहीं स्वीकार करने का निर्णय लिया। बाद में बोर्ड ने मस्क के प्रस्ताव पर दोबारा गौर किया और सारे शेयर मस्क को बेचे जाने पर सहमत हो गया। हालांकि अभी इसे शेयरधारकों समेत अन्य मंजूरियां नहीं मिली हैं। सौदा पूरा होने में छह महीने तक का समय लग सकता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें :- Vivo X80 Series चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
यह भी पढ़ें : Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube