Hindi News / Business News / Share Market Closing 12 September Sensex Gain 321 Points

321 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60115 पर बंद

इंडिया न्यूज, Share Market Closing 12 September: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में भी मजबूती रही है। सेंसेक्स 60100 के पार बंद होने में सफल हुआ है। सेंसेक्स करीब 321.99 अंक की तेजी के साथ 60115.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.00 अंक की तेजी के साथ 17936.30 […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, Share Market Closing 12 September: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में भी मजबूती रही है। सेंसेक्स 60100 के पार बंद होने में सफल हुआ है। सेंसेक्स करीब 321.99 अंक की तेजी के साथ 60115.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.00 अंक की तेजी के साथ 17936.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,759 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,197 शेयर तेजी के साथ और 1,387 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 175 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 214 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 24 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 429 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 203 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 79.52 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल तो चांदी की चमक पड़ी फीकी, खरीदारी से पहले यहां जानें पूरी डिटेल

Share Market Closing 12 September

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी

कारोबार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही है जबकि 9 शेयर गिरावट में बंद हुए हैं। आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। इनके अलावा आटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स सहित अन्य में भी तेजी रही है। टॉप गेनर्स में TECHM, TITAN, AXISBANK, TATASTEEL, INFY, BAJFINANCE, RELIANCE, WIPRO शामिल हैं।

निफ्टी के टॉप गेनर शेयर्स

निफ्टी में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा तेजी अडाणी पोर्ट्स में आई है और यह 32 रुपये की तेजी के साथ 938.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं टाइटन कंपनी का शेयर करीब 58 रुपये की तेजी के साथ 2,661.15 पर, देवी लैब का शेयर करीब 75 रुपये की तेजी के साथ 3,678.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 1,150.10 रुपये और एक्सिस बैंक का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 801.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

Share market

यह रहे निफ्टी के टॉप लूजर शेयर

कोल इंडिया का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 231.50 रुपये पर, श्री सीमेंट का शेयर करीब 371 रुपये की गिरावट के साथ 24,135.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एचडीएफसी का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 2,419.00 रुपये पर, नेस्ले का शेयर करीब 83 रुपये की गिरावट के साथ 18,968.20 रुपये पर और बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 68 रुपये की गिरावट के साथ 17,138.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एनटीपीसी ने किया डिविडेंड का भुगतान

एनटीपीसी ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2,908.99 करोड़ रुपये के अंतिम डिविडेंड का भुगतान किया है। एनटीपीसी ने कहा कि यह डिविडेंड कंपनी की 30 फीसदी चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर है। इसके साथ ही पिछले वित्त वर्ष के लिए भुगतान किया गया कुल डिविडेंड 6,787.67 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष के शुद्ध लाभ का 42 फीसदी है।

आज अलॉट होंगे तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर

साउथ इंडिया बेस्ड 100 साल पुराने बैंक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को आज यानी 12 सितंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं। यह शेयर 14 सितंबर तक आपके डीमैट अकाउंट में भी आ जाएंगे। 15 सितंबर को कंपनी का शेयर लिस्ट होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा

ये भी पढ़ें : तेल विपणन कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट

ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue