Hindi News / Business News / Why Spending On Credit Card Is Decreasing Know What Indians Are Doing To Spend Less

बढ़ती गरीबी या कुछ और… क्रेडिट कार्ड से दूरी बना रहे हैं लोग, यूजर्स की संख्या में आई भारी गिरावट

Credit Card Spending: पिछले आठ महीनों में फरवरी महीने में लोगों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए सबसे कम खर्च किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, फरवरी महीने में क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ 1.67 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Credit Card Spending:  इस अधिनुक दौर में क्रेडिट कार्ड यूज करना एक फैशन बन गया है। बिलों के भुगतान से लेकर शॉपिंग तक, क्रेडिट कार्ड हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। यूपीआई पेमेंट के साथ-साथ लगातार बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन में क्रेडिट कार्ड ने भी अहम भूमिका निभाई है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च में कमी आ रही है।

जी हां, पिछले आठ महीनों में फरवरी महीने में लोगों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए सबसे कम खर्च किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, फरवरी महीने में क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ 1.67 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड के जरिए कम खर्च का यह आंकड़ा उस महीने का है, जब ज्यादातर छात्र अपनी बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्त थे, जबकि जारी किए गए नए क्रेडिट कार्ड की संख्या आधी हो गई है।

घर बैठे ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल और डीजल का नया दाम, जानें पूरी डिटेल

Credit Card Spending

आधी हुई यूजर्स की संख्या

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, जनवरी में 8.2 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए गए थे, जो फरवरी में 4.4 लाख हो गए। इसके अलावा, इसका एक मुख्य कारण पिछले दो महीनों में शेयर बाजार में आई गिरावट भी रही। उससे पहले, लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तब करते थे, जब शेयरों में उनका निवेश अच्छा प्रदर्शन करता था। लेकिन, शेयर बाजार में लगातार गिरावट के कारण ज्यादातर लोगों ने खरीदारी से परहेज किया है, खासकर महानगरों में।

एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों ने जनवरी के मुकाबले फरवरी में कुछ ही नए ग्राहक जोड़े। हालांकि, इस्तेमाल किए गए कार्ड की कुल संख्या जनवरी के 10.88 करोड़ से थोड़ी बढ़कर फरवरी में 10.93 करोड़ हो गई।

क्या था भगवान श्री राम के उस धनुष का नाम, जिसने एक ही बार में रावण को उतार दिया था मौत के घाट?

खर्च की आदतों में हो रहा बदलाव

बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, उपभोक्ताओं की खर्च करने की आदतें भी बदलने लगी हैं। अब लोग दुकानों पर कार्ड से भुगतान भी कम कर रहे हैं, जो जनवरी में 69,429 करोड़ से घटकर फरवरी में 62,124 करोड़ हो गया। वहीं, ऑनलाइन भुगतान में भी गिरावट देखी जा रही है, जो जनवरी में 1.15 लाख करोड़ से घटकर फरवरी में 1.05 लाख करोड़ हो गया। विशेषज्ञों का कहना है कि सख्त उधारी लेनदेन नीतियों, बढ़ते उपभोक्ता कर्ज और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण यह उद्योग आगे भी बढ़ता रहेगा, लेकिन धीमी गति से।

‘इनके लड़को के साथ संबंध…’ स्वीटी बूरा ने पति को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा, कोर्ट में पेश करेंगी सबूत

Tags:

Credit Card Spending
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue