lutyens bungalow
दिल्ली के रियल एस्टेट में हाल ही में एक बहुत बड़ा सौदा हुआ है, लुटियंस दिल्ली के 95 साल पुराने आलीशान बंगले को 310 करोड़ में बेचा गया है. यह बंगला एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर है और इसकी कुल जमीन कुल ज़मीन 3,540 वर्ग गज यानी 31,860 वर्ग फुट में फैली हुई है. इसे मुंबई की जेनेटिक्स मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है जो स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल से जुड़ी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार इस सौदे में करीब 22 करोड रुपए की स्टैम्प ड्यूटी भी चुकाई गई है इस डील ने प्राइम रियल स्टेट की कीमतों और लग्जरी प्रॉपर्टीज की फिर मांग को फिर से दिखाया की वो अभी भी मजबूत है.
इस बंगले को 1930 में अलवर के एक शाही परिवार ने बनवाया था इसके महल के पहले मलिक यशवंत सिंह थे जिन्हें महाराज कुमार यशवंत सिंह के नाम से जाना जाता है, बंगले की खासियत इसकी ऐतिहासिकता और आलीशान डिज़ाइन में छिपी है. यह लुटियंस बांग्ला जोन (LBZ) में स्थित है जो की ग्रीनरी, पुराने जमाने की इमारत से घिरा हुआ है. यहां पर कंस्ट्रक्शन और मरम्मत के काफी सख्त नियम है ताकि इसकी पुरानी पहचान वैसे की वैसी बनी रहे. पिछले कुछ सालों में इसी इलाके के 200 से 400 करोड रुपए तक के बंगले बाइक हैं जिन्हें बड़े बिजनेसमैन घराने और टेक कंपनियों के मालिक को ने खरीदा है.
लुटियंस और और गोल्फ लिंक्स इलाके दिल्ली के सबसे पसंदीदा रियल एस्टेट में से एक माना जाता हैं. इसी साल की शुरुआत में क्राइज़कैपिटल के पार्टनर संजय कुकरेजा और उनकी पत्नी श्वेता शर्मा ने गोल्फ लिंक्स में 155 करोड रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी थी. अंसल ग्रुप के प्रमोटर सुशील अंसल की पत्नी ने फिरोज शाह रोड पर अपना बंगला 241 करोड़ में बेचा था. यह इलाका बड़े बिजनेस लीडर्स और अमीर लोगों की पसंदीदा जगह बन चुका है. लुटियंस बंगले के सौदे ने यह साबित किया है की लोग आज भी प्रीमियम सौदों में दिलचस्पी रखते हैं.
Delhi Traffic Restrictions: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के कारण दिल्ली के…
rbi repo rate news: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी से रेपो दर में…
Shikhar Dhawan Networth: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन का 40 साल के हो…
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…