December 31 deadline
December 31 Deadline: जैसे-जैसे 2025 खत्म होने वाला है दिसंबर का आखिरी हफ्ता अपने साथ कुछ ज़रूरी डेडलाइन लेकर आ रहा है जिनके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. इन डेडलाइन को मिस करने पर पेनल्टी, फाइनेंशियल नुकसान या सरकारी सेवाओं में दिक्कतें आ सकती हैं. यहां उन 5 ज़रूरी कामों की जानकारी दी गई है जिन्हें आपको 31 दिसंबर 2025 से पहले पूरा कर लेना चाहिए.
कुछ इनकम टैक्स रिटर्न या डिस्क्लोजर फाइल करने की डेडलाइन तेज़ी से पास आ रही है. आप पक्का करें कि आप पिछले सालों के अपने पेंडिंग टैक्स रिटर्न अगर कोई हों तो फाइल कर दें. ब्याज या पेनल्टी से बचने के लिए कोई भी बकाया टैक्स चुका दें.
आपके PAN को इनऑपरेटिव होने से बचाने के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार से लिंक करना ज़रूरी है. PAN कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है. अगर आप बताई गई तारीख तक दोनों को लिंक नहीं करते हैं तो आपका PAN कार्ड इनऑपरेटिव हो जाएगा. जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक प्रोसेस पूरा नहीं किया है, उन्हें लिंक करने से पहले 1,000 रुपये की लेट फीस देनी होगी. लेकिन, जिन PAN होल्डर्स ने 1 अक्टूबर, 2024 के बाद आधार एनरोलमेंट ID का इस्तेमाल करके कार्ड बनवाए हैं, वे 31 दिसंबर, 2025 तक अपने PAN को आधार से फ्री में लिंक कर सकते हैं.
कई बैंकों को अपडेटेड नो योर कस्टमर (KYC) डिटेल्स की ज़रूरत होती है। पक्का करें किसआपके बैंक अकाउंट में आपका आधार, पैन और कॉन्टैक्ट जानकारी अपडेट हो.कोई भी पेंडिंग डिपॉज़िट, लोन या इन्वेस्टमेंट साल के आखिर से पहले वेरिफ़ाई हो जाएं.
कुछ फ़ाइनेंशियल कामों की डेडलाइन साल के आखिर में होती है, जैसे अपने एम्प्लॉयर को टैक्स बचाने वाले इन्वेस्टमेंट प्रूफ़ जमा करना.टैक्स बेनिफिट को ज़्यादा से ज़्यादा करने के लिए EPF, PPF या म्यूचुअल फ़ंड में कंट्रीब्यूशन करना.
इंश्योरेंस पॉलिसी, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन या वॉलेट डिजिटल फ़ाइनेंशियल अकाउंट जिन्हें 31 दिसंबर से पहले रिन्यूअल या डिक्लेरेशन की ज़रूरत हो सकती है, उन्हें न भूलें. इन्हें मिस करने पर कवरेज लैप्स या पेनल्टी लग सकती है.
साल में बस कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए अपने पेंडिंग कामों को चेक करना और उन्हें तुरंत पूरा करना बहुत ज़रूरी है. अपनी फाइनेंशियल और सरकारी ज़िम्मेदारियों का अभी एक क्विक रिव्यू आपको आखिरी समय के स्ट्रेस और फालतू नुकसान से बचा सकता है.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कल ही यानि के 27 दिसंबर को 60 साल के…
करण जौहर ने माना है कि 28 साल की उम्र में 'कभी खुशी कभी गम'…
Indian Nationals Deportation Data:अधिकारियों ने बताया कि ये आंकड़े खाड़ी क्षेत्र में माइग्रेशन से जुड़े…
Team India Coach: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में करारी हार के बाद…
Today panchang 28 December 2025: आज 28 दिसंबर 2025, रविवार, का दिन पौष माह के…
U19 World Cup 2026: जूनियर क्रिकेट कमेटी ने साउथ अफ्रीका दौरे और ICC U19 वर्ल्ड…