इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एलआईसी के शेयरों में जारी गिरावट से केवल निवेशक ही परेशान नहीं है बल्कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शयरों में गिरावट से सरकार भी चिंतित है। एलआईसी के शेयरों में पिछले 9 दिन से लगातार गिरावट आई है। शुक्रवार को एलआईसी के शेयन ने 708 रुपए का सबसे निम्नतर स्तर टच किया और यह 709.70 रुपये के भाव पर बीएसई पर बंद हुआ है।
एलआईसी शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को हुई थी और इसका इश्यू प्राइस 949 रुपए था। मात्र एक महीने में एलआईसी का शेयर लगभग 25 फीसदी तक टूट चुका है। इस कारण अब सरकार भी चिंतित दिख रही है। हालांकि सरकार ने इसमें गिरावट को अस्थायी बताया है।
LIC Share
इस बारे में डिपार्टमेंट आफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सेक्रेटरी तुहिन कांता पांडे ने कहा कि हम LIC के शेयर की कीमत में आई अस्थायी गिरावट से बहुत चिंतित हैं। लोगों को LIC के फंडामेंटल्स को समझने में समय लगेगा। LIC मैनेजमेंट इन सभी पहलुओं पर गौर करेगा और शेयरधारकों की वैल्यू को बढ़ाएगा।
LIC के शेयरों में एंकर इंवेस्टर का लॉक इन पीरियड 13 जून खत्म हो रहा है। कढड खुलने के 30 दिन बाद एंकर इन्वेस्टर शेयर बेच सकते हैं। अत: 13 जून के बाद वे शेयर बेच सकेंगे। इसी के डर से रिटेल निवेशकों में बिकवाली का डर है और वे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी अब तक का सबसे बड़ा 21000 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी। 17 मई को इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी। लेकिन लिस्टिंग डे से इसमें गिरावट ही जारी है। सरकार ने इसका इश्यू प्राइस 949 रुपए रखा था और अब यह शेयर 709 रुपए पर आ गया है। यानि कि 25 प्रतिशत तक यह शेयर टूट चुका है।
ये भी पढ़े : सेंसेक्स 1016 अंक टूटा, निवेशकों को 3.25 लाख करोड़ का नुक्सान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सोने चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट, जानिए कितना है 10 ग्राम सोने का भाव
ये भी पढ़ें : Credit Card वालों के लिए खुशखबरी, आरबीआई ने यूपीआई से लिंक को दी मंजूरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.