New Aadhaar App for Offline Verification:आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च करने जा रही है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पूरी तरह सुरक्षित और पेपरलेस पहचान सत्यापन की सुविधा देगा. इस ऐप के जरिए आम नागरिकों को अपनी निजी जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलेगा और डेटा लीक या दुरुपयोग का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.
aadhaar card update
New Aadhaar App for Offline Verification: UIDAI जल्द ही नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस ऐप के जरिए अब आप बिना कागजी आधार कार्ड होटल चेक-इन, रेजिडेंशियल सोसाइटी में एंट्री आदी कर सकते हैं. UIDAI के अधिकारियों ने बताया कि “नया ऐप ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन की सुविधा के साथ आने वाला है. इसमें यूजर अपनी मर्जी से सिर्फ जरुरी डिटेल की साझा कर सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि इंटरनेट न होने की स्थिति में भी आप ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन के जरिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर सकते हैं.
यूआईडीएआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि “नया ऐप ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification)की सुवुधआ से लेस आएगा. इसमें यूजर अपनी मर्जी से पूरी आधार जानकारी शेयर कर सकते हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण इस ऐप के जरिए डेटा लीक या दुरुपयोग का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.
अधिकारियों के मुताबिक, इस ऐप का इस्तेमाल आप होटल चेक-इन, रेजिडेंशियल सोसाइटी में एंट्री या कई जगहों पर बिना कागजी आधार दिखाए बिना भी ले सकते हैं. क्यूआर कोड आधारित कोड आधार कार्ड पर आने से आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी. साथ ही इससे सत्यापन प्रक्रिया और भी ज्यादा तेज हो जाएगी.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…