Petrol Diesel Price Today 23 Jan 2026: तेल कंपनियां रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के प्राइस तय करती हैं. यह ग्लोबल कच्चे तेल की कीमतों और करेंसी एक्सचेंज रेट में होने वाले उतार-चढ़ाव के हिसाब से होता हैं.
Petrol Diesel Price Today 23 Jan 2026
Petrol Diesel Price Today 23 Jan 2026: तेल कंपनियां डेली बेसिस पर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के प्राइस तय करती हैं. यह ग्लोबल कच्चे तेल की कीमतों और करेंसी एक्सचेंज रेट में होने वाले उतार-चढ़ाव के मुताबिक तय होता है. इस तरह डेली के परिवर्तन से तेल के प्रति पारदर्शिता बनी रहती है. यह पक्का होता है कि कंज्यूमर्स को फ्यूल की सबसे ताजा और सही कीमतें मिल सकें. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह पहले की तरह 94.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है. मतलब कोई चेंजेस नहीं हैं. तो यदि आप गाड़ी की टंकी फुल करवाने की सोच रहे हैं तो पहले अपने सिटी का भाव जान लें.
New Delhi 94.72 87.62
Mumbai 104.21 92.15
Kolkata 103.94 90.76
Chennai 100.75 92.34
Ahmedabad 94.49 90.17
Bengaluru 102.92 89.02
Hyderabad 107.46 95.70
Jaipur 104.72 90.21
Lucknow 94.69 87.80
Pune 104.04 90.57
Chandigarh 94.30 82.45
Indore 106.48 91.88
Patna 105.58 93.80
Surat 95.00 89.00
Nashik 95.50 89.50
लोग तेल की बदलती प्राइस को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव क्यों होता है? तो चलिए बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति पर डिपेंड होती है. इसी आधार पर तेल कंपनियां डेली नया प्राइस सेट करती हैं. इसके अलावा राज्यों में टैक्स की दरें भी चेंज होती हैं, इसलिए भी हर सिटी में तेल की कीमतों में अंतर देखा जाता है. जैसे कि उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश की तुलना में कम प्राइस पर पेट्रोल और डीजल मिलता है. इसकी वजह वहां की सरकारों द्वारा टैक्स की दरें हैं.
कच्चा तेल या क्रूड ऑयल एक मुख्य वजह है जिसके कारण कीमतों मे परिवर्तन देखने को मिलता है. दूसरा कारक विनिमय दर है. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए का मूल्य तेल की लागतों पर इफेक्ट डालता है. इसके बाद तीसका कारक टैक्स होता है. चौथा कारक रिफाइनिंग लागत है. पांचवा कारक डिमांडिंग सप्लाई है.
SMS के माध्यम से भी लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों को चेक करने की सुविधा दी गई है. इंडियन ऑयल के कस्टमर्स शहर का कोड लिखकर उसके बाद “RSP” लिखकर 9224992249 पर भेज दें. BPCL के कस्टमर्स 9223112222 पर “RSP” भेज सकते हैं, और HPCL के कस्टमर्स मौजूदा फ्यूल की कीमतें पाने के लिए 9222201122 पर “HP Price” लिखकर भेज सकते हैं.
Shani Shukra Yuti 2026: 28 जनवरी 2026 को शनि और शुक्र के बीच अर्धकेंद्र राजयोग…
AFCAT उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो इंडियन एयर फ़ोर्स में ऑफिसर बनना…
OPPO Reno 15 vs Realme 16 Pro Plus: दोनों ही फोन हाल ही में जनवरी…
Who Is Shamar Springer: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच…
Andhra Pradesh Under-16 Social Media Ban: आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के…
Adar Poonawalla On RCB: आरसीबी टीम के कई बार बिकने की खबर आई है, जो…