Hindi News / Chhattisgarh / 11 Elephants Created Havoc In Chhattisgarh Death Of Two Children

छत्तीसगढ़ में 11 हाथियों ने मचाई तबाही! दो बच्चों की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Elephants Attacked: छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले में हाथियों के झुंड ने तबाही मचाते हुए दो मासूम बच्चों की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब 11 हाथियों के झुंड ने एक झोपड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चे सो रहे थे। बता दें कि, हमले के बाद […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Elephants Attacked: छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले में हाथियों के झुंड ने तबाही मचाते हुए दो मासूम बच्चों की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब 11 हाथियों के झुंड ने एक झोपड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चे सो रहे थे। बता दें कि, हमले के बाद इलाके में मातम और दहशत का माहौल है। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, और इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।

Varanasi News: ‘महाकुंभ से दूर रहे मुस्लिम’, शंकराचार्य बोले- जैसे मक्का-मदीना में मुस्लिमों

छत्तीसगढ़ में बढ़ती सुरक्षा कार्रवाई, CRPF के सामने 15 नक्सलियों का सरेंडर, कई लाख के इनामी थे बदमाश

Elephants Attacked

अधिकारियों की निगरानी तेज

प्रशासन ने हाथियों के हमले के बाद आसपास की झुग्गियों को खाली करवा दिया है। साथ ही, प्रभावित क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी और जानमाल का नुकसान न हो। अधिकारी इलाके में लगातार निगरानी कर रहे हैं और हाथियों के झुंड को दूर भगाने के प्रयास जारी हैं। इस घटना से ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और वन विभाग की टीम ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है, ताकि भविष्य में ऐसे हमले को रोका जा सके।

छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश में भी असर दिखा

जानकारी के अनुसार, हाथियों का यह झुंड छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी पहुंच चुका है, जिससे वहां के लोग भी दहशत में हैं। हाथियों के इस झुंड के हमलों से कई इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है, और प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है ताकि हाथी वापस जंगल की ओर लौट जाएं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। दूसरी ओर, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और रात के समय अपने घरों से बाहर न निकलें। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रहे।

Bihar Politics: CM नीतीश पर बरस पड़े प्रशांत किशोर! कह दी ये बात- ‘नीतीश बेशर्म आदमी है…’

Tags:

cg newsIndia newsIndia News CGlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue