India News (इंडिया न्यूज), CG Budget2025: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार सोमवार को वित्त बजट 2025 पेश करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार दूसरी बार बजट पेश करेंगे। इस बार भी बजट डिजिटल माध्यम (पेपरलेस) से टैबलेट के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा।
CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, किसानों को महज 5 रुपये में बिजली का कनेक्शन
OP Chaudhary will present the digital budget of Chhattisgarh tomorrow
ऐसे में, वित्त मंत्री ने पहले ही संकेत दे दिया है कि इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 गारंटियों को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा। पिछले बजट में इन योजनाओं के लिए भारी धनराशि का प्रावधान किया गया था:
पीएम आवास योजना – 8,359 करोड़
महतारी वंदन योजना – 3,000 करोड़
कृषक उन्नति योजना – 10,000 करोड़
जल जीवन मिशन – 4,500 करोड़
भूमिहीन मजदूर योजना – 500 करोड़
रामलला दर्शन योजना – 35 करोड़
शक्तिपीठों का विकास – 5 करोड़
बोरा तेंदू पत्ता संग्रह – 5,500 करोड़
जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बजट विकसित राष्ट्र और विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस बजट को “विनाशकारी” करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास न कोई नीति है, न कोई विजन। उन्होंने सवाल किया कि गांव के विकास के लिए कोई ठोस योजना क्यों नहीं बनाई गई और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए गए।
इस साल छत्तीसगढ़ के गठन के 25 साल पूरे हो रहे हैं और यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी का वर्ष भी है। इस लिहाज से बजट में राज्य के विकास को लेकर विशेष योजनाओं की उम्मीद की जा रही है। बता दें, पिछले साल का बजट 1.47 लाख करोड़ रुपये का था। इस बार भी बजट का आकार बढ़ने की संभावना है। सरकार नए रोजगार, किसानों के लिए योजनाएं, अधोसंरचना विकास और शिक्षा क्षेत्र में बड़े ऐलान कर सकती है। छत्तीसगढ़ बजट 2025 को लेकर जनता, सरकार और विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।