India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पति-पत्नी के आपसी विवाद का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ऐसे में, आरोपी अमरीश कुमार (32), निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को अपनी पत्नी मोनी निषाद राज (28) के चरित्र पर संदेह था। इसी कारण आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे।
CG Crime
बता दें, 11 फरवरी को अमरीश कुमार ने अपनी पत्नी को घूमने के बहाने छत्तीसगढ़ के लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में ले गया। वहां उसने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। ऐसे में, हत्या के बाद, खुद को निर्दोष साबित करने के लिए आरोपी 14 फरवरी को शहडोल जीआरपी थाने पहुंचा और अपनी पत्नी की ट्रेन में गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जानकारी के अनुसार, सरगुजा पुलिस और जीआरपी शहडोल की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी की निशानदेही पर लखनपुर के कुंवरपुर जंगल से जला हुआ कंकाल बरामद किया गया। इसके अलावा मौके से मृतका के अधजले कपड़े और एक बाजारू अंगूठी भी मिली, जिससे पुष्टि हुई कि यह मोनी निषाद राज का शव था। पुलिस ने आरोपी अमरीश कुमार के खिलाफ धारा 194 बी.एन.एस. एवं 103(1), 238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
Delhi Crime: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी, नशीले पदार्थ का रेट जान रह जाएंगे हैरान