India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत ओमपुर स्थित एसईसीएल कॉलोनी में एक विधवा महिला सीमा पटेल (42 वर्ष) की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह यह खबर आम होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
haryana Crime
ऐसे में, सीमा पटेल अपने दो बच्चों के साथ एसईसीएल कॉलोनी के मकान नंबर एम-763 में रहती थी। बताया जा रहा है कि सीमा के पति की मृत्यु दो साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी। इसके साथ-साथ इस बीच प्रगति नगर निवासी गुमा उरांव (29 वर्ष) का सीमा के घर आना-जाना लगा रहता था। बताया गया है कि, बीती रात गुमा उरांव सीमा से मिलने आया था, तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुमा ने गुस्से में घर में रखी कुल्हाड़ी (टांगी) उठाकर सीमा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुमा मौके से फरार हो गया।
बता दें, घटना की जानकारी मिलते ही सीएसईपी भूषण एक्का पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि गुमा और सीमा के बीच कथित प्रेम संबंध था, जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि गुमा को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।