Hindi News / Chhattisgarh / Cg Crime Nurse Raped On The Pretext Of Marriage Also Duped Of Rs 5 5 Lakh In The Name Of Government Job

CG Crime: शादी का झांसा देकर नर्स से दुष्कर्म! सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े 5 लाख रुपये भी

बिलासपुर के हिरीं थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नर्स के साथ शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऐसे में, आरोपी सारंगढ़ के मड़वाभाठा निवासी घनश्याम जांगड़े उर्फ विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: बिलासपुर के हिरीं थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नर्स के साथ शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऐसे में, आरोपी सारंगढ़ के मड़वाभाठा निवासी घनश्याम जांगड़े उर्फ विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद भी अगर नहीं मिल रहा उसका लाभ…जरूर कर रहे है विधि में कोई गलती आप, आज ही अपनाए सही तरीका!

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 500 जवानों ने किया घेराव, कई हुए ढेर

CG Crime

व्हाट्सऐप ग्रुप से शुरू हुई पहचान

जानकारी के अनुसार, आरोपी के परिजनों ने उसका बायोडाटा एक व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा किया था। इसी ग्रुप के जरिए नर्स से उसकी पहचान हुई और बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने पीड़िता को शादी और सरकारी नौकरी का लालच दिया। इसके अलावा, आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह सरकारी विभाग में अच्छी पहचान रखता है और उसे सरकारी नर्स की नौकरी* दिलवा सकता है। इसके बाद विश्वास में आकर पीड़िता ने पूरे साढ़े 5 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। पैसे देने के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने शादी की बात छेड़ी, लेकिन आरोपी हर बार बहाने बनाने लगा।

फोन बंद कर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसे में, जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगने और शादी की बात करने* का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। लगातार संपर्क न होने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरी तरफ, इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से बनी पहचान पर जल्दबाजी में भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।

Govt Jobs: डाक विभाग में 21,413 पदों पर भर्ती शुरू, छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Tags:

cg crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue