India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: बिलासपुर के हिरीं थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नर्स के साथ शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऐसे में, आरोपी सारंगढ़ के मड़वाभाठा निवासी घनश्याम जांगड़े उर्फ विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG Crime
जानकारी के अनुसार, आरोपी के परिजनों ने उसका बायोडाटा एक व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा किया था। इसी ग्रुप के जरिए नर्स से उसकी पहचान हुई और बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने पीड़िता को शादी और सरकारी नौकरी का लालच दिया। इसके अलावा, आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह सरकारी विभाग में अच्छी पहचान रखता है और उसे सरकारी नर्स की नौकरी* दिलवा सकता है। इसके बाद विश्वास में आकर पीड़िता ने पूरे साढ़े 5 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। पैसे देने के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने शादी की बात छेड़ी, लेकिन आरोपी हर बार बहाने बनाने लगा।
ऐसे में, जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगने और शादी की बात करने* का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। लगातार संपर्क न होने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरी तरफ, इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से बनी पहचान पर जल्दबाजी में भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।
Govt Jobs: डाक विभाग में 21,413 पदों पर भर्ती शुरू, छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर