India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा से खबर आई है। बालको थाना क्षेत्र के लालघाट शराब दुकान के पास नया रिसदा रोड पर एक युवक पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवकों ने मिलकर 25 वर्षीय अजीत यादव पर बीयर की बोतल और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और पेट पर गंभीर चोटें आईं। घायल को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश…उदित राज का बड़ा बयान, हिमानी नरवाल हत्याकांड में गरमाई सियासत
CG Crime
ऐसे में, घायल अजीत यादव ने बताया कि हमलावर विजय और उसके दो साथियों ने उस पर हमला किया। कुछ महीने पहले विजय की किसी अन्य युवकों से मारपीट हुई थी, जिसमें अजीत ने बीच-बचाव किया था। इसी रंजिश के चलते विजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। घटना के समय अजीत अपनी बाइक से रिसदा की ओर जा रहा था। तभी तीन युवकों ने रास्ता रोककर उसे घेर लिया और अचानक बीयर की बोतल से हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू से भी वार किया, जिससे अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग निकला।
फिलहाल यह दुखद बात यह रही कि आसपास के लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। बता दें, घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस जज ने निकाल दी ट्रंप की हेकड़ी, दिया ऐसा आदेश, दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मचा हंगामा