Hindi News / Chhattisgarh / Cg News Had Planned A Picnic With Friends But This Accident Happened And Then Police Had To Be Called

CG News: दोस्तों के साथ बनाया था पिकनिक का प्लान…पर हो गया ये हादसा फिर बुलानी पड़ी पुलिस

छत्तीसगढ़ के बलौदा ब्लॉक के देवरी पिकनिक स्पॉट पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए एक युवक के डूबने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम बनारी गांव का निवासी बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पंतोरा पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई है और युवक की तलाश जारी है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदा ब्लॉक के देवरी पिकनिक स्पॉट पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए एक युवक के डूबने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम बनारी गांव का निवासी बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पंतोरा पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई है और युवक की तलाश जारी है।

Noida Sector 62 Metro: नोएडा सेक्टर 62 से गाजियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो, 6 शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 500 जवानों ने किया घेराव, कई हुए ढेर

CG News

गहरे पानी में डूबा युवक

मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए देवरी आया था। ऐसे में, सभी लोग मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में समा गया। बता दें, इस घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। फिलहाल युवक की तलाश जारी है और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। दूसरी तरफ, इस हादसे के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं, साथ ही पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर सवाल

जानकारी के मुताबिक, देवरी पिकनिक स्पॉट पर अक्सर लोग घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन को इस जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। फिलहाल, युवक की तलाश जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Affordable Airport Canteens: दिल्ली एयरपोर्ट पर सस्ती होगी कैंटीन, राघव चड्ढा की पहल से यात्रियों को मिलेगी राहत

Tags:

cg news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue