Hindi News / Chhattisgarh / Cg News There Was No Arrangement For First Aid In The Train Death Of A Passenger In The Middle Of The Journey Created A Huge Uproar

CG News: नहीं थी ट्रेन में First Aid की कोई व्यवस्था! बीच सफर हुई यात्री की मौत से मचा बड़ा बवाल

CG News: बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान यदि किसी यात्री की तबीयत खराब होती है, तो उसे प्राथमिक दवाइयां दी जाती हैं, लेकिन गंभीर स्थिति में रेलवे द्वारा किसी भी डॉक्टर की व्यवस्था नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, ऐसी स्थिति में यात्री को अगले स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा दी जाती है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG News: बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान यदि किसी यात्री की तबीयत खराब होती है, तो उसे प्राथमिक दवाइयां दी जाती हैं, लेकिन गंभीर स्थिति में रेलवे द्वारा किसी भी डॉक्टर की व्यवस्था नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, ऐसी स्थिति में यात्री को अगले स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा दी जाती है।

CG Crime: प्यार में अब डरना जरुरी…विधवा महिला को पहले बहलाया-फुसलाया और फिर दिया इस वारदात को अंजाम

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 500 जवानों ने किया घेराव, कई हुए ढेर

CG News

चिकित्सा सुविधा की कमी से गई जान

जानकारी के अनुसार, उत्कल एक्सप्रेस में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। यात्री ने रेल मदद सेवा के माध्यम से सहायता मांगी, लेकिन ट्रेन 6 घंटे देरी से पहुंची, जिसके कारण समय पर इलाज नहीं हो सका। बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद जब डॉक्टरों ने यात्री की जांच की, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच के मुताबिक हर दिन हजारों यात्री भारतीय रेलवे में सफर करते हैं, लेकिन ट्रेनों में डॉक्टरों की व्यवस्था न होने से गंभीर रूप से बीमार यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रेलवे को जल्द करनी होगी व्यवस्था

इस घटना के उजागर होने के बाद यह सवाल बार-बार उठता है कि ट्रेनों में चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं दी जाती? कई यात्रियों की जान समय पर इलाज न मिलने के कारण जा चुकी है। रेलवे को चाहिए कि वह लंबी दूरी की ट्रेनों में डॉक्टरों और प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करे, ताकि यात्रियों को ऐसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

पेट के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं ये काली सी दिखने वाली चीज! खाने के बाद बस एक हफ्ते तक कर लें सेवन, मशीन जैसा काम करेगा पाचन

Tags:

cg news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue