Hindi News / Chhattisgarh / Durg Bhilai Police 600 Outsiders Were Investigated In Three Days Search Operation Of Durg Police Continues

Durg Bhilai Police: तीन दिनों में 600 बाहरी नागरिकों की हुई जांच, दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान जारी

India News (इंडिया न्यूज),Durg Bhilai Police: दुर्ग जिले में बिना सूचना के रह रहे बाहरी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। दुर्ग पुलिस ने पिछले तीन दिनों तक जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक सर्च अभियान चलाया। 600 बाहरी नागरिकों की गई पहचान बता दें, इस […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Durg Bhilai Police: दुर्ग जिले में बिना सूचना के रह रहे बाहरी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। दुर्ग पुलिस ने पिछले तीन दिनों तक जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक सर्च अभियान चलाया।

600 बाहरी नागरिकों की गई पहचान

बता दें, इस दौरान लगभग 600 बाहरी नागरिकों की पहचान की गई, जो बिना किसी सूचना के वहां निवास कर रहे थे। भिलाई के हथखोज, सेक्टर एरिया, पारिजात कॉलोनी से लेकर दुर्ग के सराफा, मैथिलीपारा, गांधी चौक और जामुल के ढांचा भवन, अटल आवास, ढौर, नवातरिया खेदामारा जैसे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान, बाहरी नागरिकों से आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य पहचान पत्र मांगे गए। जिन नागरिकों ने अपने निवास की कोई जानकारी थाने या चौकी में नहीं दी थी और पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, उनके खिलाफ भारतीय नगर पालिका अधिनियम की धारा 128 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

CG Weather News Today: गर्मी का अटैक हुआ शुरू, गरम हवा और खिलती धूप ने बढ़ाया तप, जाने कब तक मिलेगी राहत

Durg Bhilai Police

MP Farmers News: किसानों का फूटा गुस्सा, वादा खिलाफी और अनशनकारी नेता की बिगड़ती हालत पर सरकार की चुप्पी से आक्रोश

दुर्ग पुलिस ने की नागरिकों से अपील

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि मकान मालिकों और मजदूर ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने ऐसे बाहरी नागरिकों को प्रश्रय दिया था। इन मकान मालिकों को बाउंड ओवर कर उनके किरायेदारों का पूरा विवरण थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है। दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का पूरा विवरण दस्तावेजों सहित नजदीकी थाने में जमा करें। ऐसा न करने पर जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर मकान मालिक और किरायेदार दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा, ताकि जिले में रह रहे सभी बाहरी नागरिकों का सत्यापन हो सके

Vijay Diwas 2024: 1971 के वीर जवानों को याद कर मनाया गया विजय दिवस, शहीदों को दी गई बैंड की धुन पर श्रद्धांजलि

Tags:

Durg Bhilai Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue