India News (इंडिया न्यूज),Durg Bhilai Police: दुर्ग जिले में बिना सूचना के रह रहे बाहरी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। दुर्ग पुलिस ने पिछले तीन दिनों तक जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक सर्च अभियान चलाया।
बता दें, इस दौरान लगभग 600 बाहरी नागरिकों की पहचान की गई, जो बिना किसी सूचना के वहां निवास कर रहे थे। भिलाई के हथखोज, सेक्टर एरिया, पारिजात कॉलोनी से लेकर दुर्ग के सराफा, मैथिलीपारा, गांधी चौक और जामुल के ढांचा भवन, अटल आवास, ढौर, नवातरिया खेदामारा जैसे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान, बाहरी नागरिकों से आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य पहचान पत्र मांगे गए। जिन नागरिकों ने अपने निवास की कोई जानकारी थाने या चौकी में नहीं दी थी और पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, उनके खिलाफ भारतीय नगर पालिका अधिनियम की धारा 128 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
Durg Bhilai Police
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि मकान मालिकों और मजदूर ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने ऐसे बाहरी नागरिकों को प्रश्रय दिया था। इन मकान मालिकों को बाउंड ओवर कर उनके किरायेदारों का पूरा विवरण थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है। दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का पूरा विवरण दस्तावेजों सहित नजदीकी थाने में जमा करें। ऐसा न करने पर जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर मकान मालिक और किरायेदार दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा, ताकि जिले में रह रहे सभी बाहरी नागरिकों का सत्यापन हो सके