India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तरों पर सनसनी बना हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और उनके नाम पर एक पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाएगा।
अस्थियों से छेड़छाड़ का आरोप
इस बीच, मुकेश के परिवार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुक्ति धाम में रखी गई उनकी अस्थियों से भी छेड़छाड़ की गई। उनकी अस्थियों का कलश करीब 50 मीटर दूर टूटा हुआ पाया गया। मामले की शिकायत बीजापुर एसपी से की गई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
कांग्रेस पर CM का हमला
मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस जबरदस्ती राजनीति कर रही है। हमारे राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के जरिए जो काम हुआ है, वैसा किसी अन्य प्रदेश में नहीं हुआ। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं।”
धमतरी में अवैध शराब का बड़ा खुलासा,1.23 लाख की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
भूपेश बघेल की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुकेश चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि बस्तर दौरे के दौरान वे परिवार से मिलें और न्याय का आश्वासन दें।
हत्या की दिल दहला देने वाली सच्चाई
1 जनवरी को मुकेश चंद्राकर लापता हो गए थे, और उनका शव एक ठेकेदार की प्रॉपर्टी पर बने सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खुलासा किया कि उनकी हत्या अत्यंत बर्बर तरीके से की गई थी। उनके सिर में 15 फ्रैक्चर, टूटी गर्दन, फटा हुआ हार्ट, और चार टुकड़ों में बंटा लिवर इस क्रूरता की गवाही दे रहे थे।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
SIT ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, उसके भाई और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हत्या के पीछे की वजह और अस्थियों से छेड़छाड़ का रहस्य अब भी गहराया हुआ है। मुकेश चंद्राकर की हत्या ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में न्याय और राजनीति का संगम कहीं पत्रकारों की सुरक्षा और सच्चाई की तलाश के लिए एक बड़ा मुद्दा न बन जाए।