संबंधित खबरें
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, दिन में खिलेगी धूप, छत्तीसगढ़ में जाने कैसा रहेगा मौसम का बदलता मिजाज
CGPSC घोटाले में बड़ा खुलासा, पेपर लीक कर रची गई थी साजिश, डिजिटल सबूत आए सामने
छत्तीसगढ़ के 6 नगर निगमों में स्थापित होंगे बायोगैस प्लांट, 600 करोड़ का होगा निवेश, CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में होगा MOU
शिक्षकों की पदस्थापना पर HC की फटकार, जल्द करें जवाब दाखिल, 2 अप्रैल को होगी सुनवाई
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 17 नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद
18 जनवरी को 4630 लोगों को PM देंगे भूमि का मालिकाना हक, जानें, क्या है स्वामित्व योजना?
India News CG (इंडिया न्यूज), PM Shri Yojana: प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत अब प्रदेश के 78 और स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश में 263 स्कूल इस योजना में शामिल थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 341 हो गई है। मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन स्कूलों को 2047 तक पूरी तरह से विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। प्रदेश के लिए ये काफी गर्व की बात बताई जा रही है।
Read More: CGBSE Result Declared: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम प्रदेश के लिए गर्व और खुशी का विषय है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्कूलों को न केवल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, बल्कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मिलेगी। बता दें कि प्रदेश के जिन 78 नए स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है, वे पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के स्कूल हैं। इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस योजना के तहत न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार होगी, बल्कि छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत स्कूलों को नई तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, और बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए एक उपयुक्त वातावरण मिल सके। इसके अलावा, इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही समग्र विकास का लक्ष्य रखा गया है।
Read More: Bihar Politics: 2025 की तैयारी में उपेंद्र कुशवाहा दिख रहे एक्टिव! आज से ‘मिशन’ स्टार्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.