India News(इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाला मामला आया है। कोरबा मानिकपुर थाना अंतर्गत रविशंकर शुक्ल नगर स्थित वाल्मीकि आवास निवासी रितेश थापा ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
Chhattisgarh News
बताया जा रहा है कि रितेश देर रात 10 बजे घर पहुंचा था। रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। रात करीब 2 बजे जब उसकी मां बाथरूम जाने के लिए उठी तो उसका कमरा खुला पाया। उसने पास जाकर अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसका शव फंदे से लटक रहा था, जिसे देखकर वह चीखने लगी। इस दौरान आसपास के लोगों को फोन कर जगाया गया और मानिकपुर थाने को सूचना दी गई। मृतक रितेश की मां कांग्रेस नेत्री हैं और पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रही हैं।
फोन करके वापस बुलाया
जानकारी के मुताबिक, उनके दो बेटे हैं। रितेश बड़ा बेटा था। छोटा बेटा सोमेश थापा है, जो रायपुर में रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। रितेश शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी बच्चे को लेकर मायके गई हुई थी, जिसे फोन करके वापस बुलाया गया था। रितेश फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से भी परेशान था, जिसके चलते उसने यह जानलेवा कदम उठाया होगा। मामले की जांच कर रहे मानिकपुर चौकी में तैनात पुलिसकर्मी सुदामा ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
Chhattisgarh News: मेरी नहीं तो किसी की नहीं.. सनकी आशिक ने नाबालिग प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या
jaipur Rss Attack: राजस्थान में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 हुए घायल