India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
क्या है पूरा मामला
Chhattisgarh News
पूरी घटना जिले के अर्जुन्दा थाने से महज 3 किलोमीटर दूर परसवानी-बोरगहन के बीच की है, जहां बासीन निवासी दुखुराम मरकाम की लाश सड़क किनारे मिली। मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले शुक्रवार को मृतक दुखुराम अपनी पत्नी के साथ कबाड़ का सामान खरीद कर बेचने के लिए अर्जुन्दा गया था
आरोपियों की तलाश शुरू…
जानकारी के मुताबिक, सामान बेचकर लौटते समय उसकी पत्नी किसी परिचित के साथ घर चली गई, तो वह भी उसके पीछे-पीछे गया, लेकिन घर नहीं पहुंचा। दुखुराम की लाश आज मिलने की सूचना अर्जुन्दा पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।