होम / फिर कम हुए कोविड-19 के नए मामले, 24 घंटों में जानिए कितने नए केस व कितनी हुई मौतें

फिर कम हुए कोविड-19 के नए मामले, 24 घंटों में जानिए कितने नए केस व कितनी हुई मौतें

Vir Singh • LAST UPDATED : October 23, 2022, 11:15 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid 19 Update): कोरोना के मामलों में रविवार को कमी दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सुबह आठ बजे तक कोविड-19 के आंकड़े हर रोज अपडेट किए जाते हैं और रविवार सुबह आठ तक की रिपोर्ट  के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 1994 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। शनिवार को देश में 2112 नए मामले सामने आए थे।

सक्रिय मामले भी घटकर 23,432 हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामले भी घटकर 23,432 पर पहुंच गए हैं। शनिवार को कुल सक्रिय मामले 24, 043 थे। ताजा जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक इस रोग के 4,40,90,349 मरीज ठीक हुए हैं।

शुरुआत से अब तक 5,28,961 मरीजों की मौत

वैश्विक महामारी की शुरुआत से अब तक कोविड के कारण भारत में 5,28,961 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसी के साथ देशभर में अब तक 2,19,55,98,943 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के कारण हुई चार मौतों में दिल्ली, नागालैंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सक्रिय मामले कुल कोरोना केसों का इतना प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सक्रिय मामले कुल कोरोना केस का 0.05 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी हो गया है। रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में सक्रिय कोरोना के मामलों में 611 की कमी दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक डेली पाजिटिविटी रेट 1.24 फीसदी है। वहीं देश में वीकली पाजिटिविटी सकारात्मकता दर 0.99 फीसदी दर्ज की गई।

जानिए 2020 से 2021 तक की कोरोना रफ्तार

देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना के कुल मामले 20 लाख थी। इसके बाद 23 अगस्त 2020 को यह बढ़कर 30 लाख हो गए। पांच सितंबर 2020 को 40 लाख और 16 सितंबर, 2020 को कोविड के देश में कुल केस 50 लाख हो गए। इसी तरह केस लगातार बढ़ते गए।

28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख और 29 अक्टूबर 2020 को देश में कुल 80 लाख हो गए। इसके बाद 20 नवंबर 2020 को कोरोना का आंकड़ा 90 लाख पहुंच गया। 19 दिसंबर, 2020 को यह एक करोड़ हो गया। इसके बाद चार मई, 2021 को कोरोना के कुल मामले देश में दो करोड़, 23 जून 2021 को तीन करोड़ व गत 25 जनवरी को यह आंकड़ा चार करोड़ को पार कर गया है।

ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान का अलर्ट, कुछ जगह भारी बारिश की चेतावनी

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Ghaziabad-Noida: इन क्षेत्रों में पुरुष के मुकाबले महिलाओं के मतदान में हुई गिरावट, यहां देखें आंकड़े-Indianews
Arizona: एरिज़ोना-न्यू मैक्सिको लाइन के पास ट्रेन बेपटरी, आग बुझाने कोशिश जारी- indianews
Viral Video: वरमाला में दुल्हे ने किया कुछ ऐसा काम, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप; वीडियो वायरल-Indianews
Upgradable ATM: भारत का पहला अपग्रेडेबल एटीएम लॉन्च! जानें उसके लाभ; सुविधाएं- indianews
अपनी सक्सेस पर Taapsee Pannu ने तोड़ी चुप्पी, कड़ी मेहनत को दिया श्रेय -Indianews
Prajwal Revanna Video: देश छोड़कर क्यों भाग गए एचडी देवेगौड़ा के पोते सांसद प्रज्जवल रेवन्ना! यहां जानें पूरा मामला-Indianews
फिल्मों में अपने किरदारों पर क्या बोल गई Nayanthara, महिला सशक्तिकरण पर कही ये बात- Indianews
ADVERTISEMENT