होम / ICICI-Videocon Loan Case Update: दीपक और चंदा कोचर के बाद, वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल घुत को CBI ने किया गिरफ्तार

ICICI-Videocon Loan Case Update: दीपक और चंदा कोचर के बाद, वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल घुत को CBI ने किया गिरफ्तार

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : December 26, 2022, 4:33 pm IST

मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक और वीडिकॉन ग्रुप लोन फ्रॉड केस में आज सीबीआई ने वीडिकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल घूत को गिरफ्तार कर लिया है। 71 साल के घूत को आज सुबह संक्षिप्त पुछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। 23 दिंसबर को ही CBI ने ICICI बैंक की MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को इसी केस में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने दीपक और चंदा कोचर को आज मुंबई के स्पेशल कोर्ट में पेश करने से पहले वेणुगोपाल घूत को गिरफ्तार किया है। चंदा कोचर पर आरोप है की उन्होंने ICICI बैंक की MD और CEO होने के नाते वीडियोकॉन ग्रुप को नियमों को ताक पर रखकर लोन दिया था। 2017 में वीडियोकॉन ग्रुप ने अपने अकाउंट को NPA घोषित कर दिया था, जिसके बाद से ICICI बैंक को काफी बड़ा नुकसान हुआ था।

क्या है पूरा मामला ?

दीपक और चंदा कोचर पर ICICI बैंक पर करोड़ो के लोन की चपत लगाने का मामला है। दरअसल इस लोन फ्राड मामले में ICICI बैंक के अलावा चार अन्य कंपनियां शामिल है। दीपक कोचर की कंपनी पिनेकल एनर्जी, वेणुगोपाल घुत की कंपनी वीडियोकॉन, घुत की ही एक और कंपनी सुप्रीम एनर्जी, वेणुगोपाल घुत और दीपक कोचर की बनाई कंपनी नूपावर शामिल है।

इस जटिल मामले को शुरुवात से एक-एक कर समझये

  • सबसे पहले साल 2008 में 50-50 प्रतिशत की पार्टनशिप में वेणुगोपाल घूत और दीपक कोचर ने नूपावर के नाम से एक कंपनी बनाई।
  • साल 2009 में घूत ने नूपावर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और अपने पार्टनर दीपक कोचर को पूरी कंपनी सौंप दी।
  • साल 2010 में कोचर की नूपावर को पैसों की जरुरत थी इसीलिए घूत की ही दूसरी कंपनी सुप्रीम एनर्जी से 64 करोड़ का लोन ले लिया। घूत ने ये 64 करोड़ रुपय देने से पहले ही बैंक से 300 करोड़ रुपए का लोन लिया था और उसी में से 64 करोड़ रुपय दिए।
  • घूत ने इस शर्त पर लोन दिया की नूपावर के शेयर्स सुप्रीम एनर्जी में ट्रांसफर होंगे।
  • जैसे नूपावर की शेयर्स ट्रांसफर हुई घूत के पास वापस नूपावर की कमान आ गई जिसे 2009 में उन्होंने छोड़ा था।
  • साल 2011 में सुप्रीम एनर्जी ने नूपावर को अपने पार्टनर महेश चंद्र पुगलिया को ट्रांसफर कर दिया।
  • साल 2012 में घूत की कंपनी वीडियोकॉन ने ICICI बैंक से 3,250 करोड़ का लोन लिया।
  • लोन देने वाली कमेटी में दीपक कोचर की पत्नी और ICICI बैंक की MD और CEO चंदा कोचर शामिल थी।
  • साल 2013 में पुगलिया ने नूपावर को दीपक कोचर की पिनेकल एनर्जी को सिर्फ 9 लाख रुपय में बेच दिया।
  • अब जैसे ही वेणुगोपाल घूत ने 3,250 करोड़ के लोन को NPA घोषित किया मामला उजागर हो गया।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

इस वजह से लापता हुए थे तारक मेहता फेम Gurucharan Singh, कारण जान हो जाएंगे हैरान -Indianews
पंजाब के लोगों के लिए ये क्या बोल गए Aamir Khan, ‘नमस्ते की ताकत’ पर कही ये बात-Indianews
Reliance Jio: रिलायंस जियो ने इंटरनेट की दुनिया में मचाया तहलका, सबसे बड़े मोबाइल डेटा ब्रांड के रूप में चाइना मोबाइल को छोड़ा पीछे-Indianews
कब थमेगा मणिपुर में मौत का मंजर? एक बार फिर मेटेई और कुकी समुदायों के बीच जमकर हुई गोलीबारी-Indianews
Samantha के जन्मदिन पर तमन्ना भाटिया से विजय देवरकोंडा तक, इन सेलेब्स ने लुटाया प्यार -Indianews
Ghaziabad: गाजियाबाद में प्रेमी के पिता ने प्रेमी को मारी गोली, जानें पूरा मामला-Indianews
Elon Musk on China: चीन दौरे पर जा रहें एलन मस्क, ये है वजह- indianews
ADVERTISEMENT