होम / टीम इंडिया की पूरी है तैयारी, श्रीलंका को रौंदने के बाद अब न्यूजीलैंड की बारी

टीम इंडिया की पूरी है तैयारी, श्रीलंका को रौंदने के बाद अब न्यूजीलैंड की बारी

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 17, 2023, 6:52 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : श्री लंका को 3 -0 से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। मालूम हो, न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर वन डे और टी- 20 यानि सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। कीवी टीम की इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी और पहला मैच बुधवार को हैदरबाद में खेला जाएगा। भले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था लेकिन न्यूजीलैंड की चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि ये टीम हाल ही में पाकिस्तान को उसके ही घर में वनडे सीरीज में ही धूल चटाकर आ रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग -11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केएल राहुल निजी कारणों से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि उनके स्थान पर टीम में विकेटकीपिंग का जिम्मा किसके हाथों में होगा। हाल ही में, रिकॉर्ड दोहरे शतक जड़ने के बावजूद टीम से बाहर किए जाने पर मचे बवाल के बाद इशान किशन पहले मैच में अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं हालांकि उन्हें मध्यक्रम में उतरना पड़ेगा।

ईशान पर मिलेगी गिल को तरजीह

मालूम हो, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले किशन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बाहर रखा गया था। शुभमन गिल को उन पर तरजीह दी गई जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज किया था। गिल ने तीन मैचों में 70, 21 और 116 रन बनाए। गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी जोड़ी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। ईशान अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है।

भारत का मजबूत मध्यक्रम

श्री लंका के खिलाफ सीरीज में गिल और विराट कोहली के अलावा रोहित ने भी 83 और 42 रन बनाए लेकिन शतक नहीं जमा सके। कोहली ने एक के बाद एक शतक ठोके और पुराने फॉर्म में लौटकर न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। वहीँ, श्रेयस अय्यर इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। वह चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह पक्की करने के लिए तीन मौके मिलेंगे। वहीँ, सूर्या और हार्दिक पंड्या की मौजूदगी भारतीय मध्यक्रम को मजबूत बनाएगी।

सिराज, उमरान और शमी संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

आपको बता दें, राहुल के अलावा अक्षर पटेल को भी ब्रेक दिया गया है जिनकी जगह शाहबाज अहमद अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं। अब देखना होगा टीम प्रबंधन उन्हें उतारता है या वॉशिंगटन सुंदर को मौका देता है। अभी तक भारत ने ऊंगली या कलाई के एक स्पिनर को तरजीह दी है यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से एक को चुना है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ प्रभावित भी किया। पांच साल पहले की तरह दोनों साथ में खेलेंगे या नहीं, यह देखना होगा।

श्री लंका के खिलाफ पहले वनडे के बाद चहल कंधे में सूजन की वजह से नहीं खेले लेकिन इस सीरीज के लिए वह उपलब्ध होंगे। सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे।

सितारों के बिना न्यूजीलैंड

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे सितारे नहीं है। बावजूद इसके कीवी टीम काफी मजबूत नजर आती है। ज्ञात हो, कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने पिछली बार भारत के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के हौसले इस लिए भी बुलंद है क्योंकि वह पाकिस्तान को हराकर नए हौसलों के साथ भारत आई है।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटिदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम ( कप्तान ), फिन एलेन, डग ब्रैसवेल, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कोन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनेर।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aaj Ka Panchang: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, जानिए शुभ और मुहूर्त राहुकाल का समय-Indianews
Nepal: नेपाल ने किया बड़ा दुस्साहस, 100 रुपये के नोट पर नए नक्शे में कालापानी सहित भारतीय क्षेत्र शामिल -India News
Summer Vacation in UP School: यूपी के स्कूलों में कब से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां? यहां से जानें सही तारीख-Indianews
America: प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका पर 5वीं कक्षा के छात्र का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, ऐसे खुला मामला- Indianews
Canada Police: कनाडा पुलिस को मिली सफलता, निज्जर हत्या मामले से जुड़े हिट स्क्वाड सदस्यों को किया गिरफ्तार -India News
क्या आपके फोन में चल रहा Fake App हैं? ऐसे करें असली-नकली की पहचान-Indianews
Airtel के 37 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए खुशखबरी, 84 दिन के लिए फ्री मिल रही है ये सर्विस-Indianews
ADVERTISEMENT