होम / IND vs SA : साउथ अफ्रीका Vs भारत टी20 सीरीज से पहले ये खिलाड़ी लेना चाहता था संन्यास, कोच ने खोला राज

IND vs SA : साउथ अफ्रीका Vs भारत टी20 सीरीज से पहले ये खिलाड़ी लेना चाहता था संन्यास, कोच ने खोला राज

Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : December 5, 2023, 7:11 pm IST

India News (इंडिया न्यूज) IND vs SA Latest Update : भारत – दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे है। वहीं भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले अफ्रीकी कोच ने बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी कोच ने बताया कि क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन किसी तरह इस फैसले को रोक दिया गया।

दक्षिण अफ़्रीकी कोच रॉब वाल्टर ने क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा कि करीब 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। इसी वजह से क्विंटन डी कॉक को रिटायर होने से रोका गया। दक्षिण अफ्रीकी कोच रॉब वाल्टर के मुताबिक, क्विंटन डी कॉक को भारत के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है।

हाल ही में विश्व कप से पहले क्विंटन डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। उससे पहले ही टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन अब टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे। ‘वह सभी प्रारूपों को अलविदा कहना चाहते थे।

बिग बैश खेलना चाहते थे डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि जब उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया तो उन्होंने क्विंटन डी कॉक से बात की थी। वह सभी फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते थे। लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्विंटन डी कॉक बिग बैश में खेलना चाहते थे, लेकिन तारीख भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से टकरा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि करीब 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। क्विंटन डी कॉक इस टूर्नामेंट में हमारे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

कनाडा में खालसा दिवस पर लगे खालिस्तान के नारे, पीएम ट्रूडो ने कहा हम करेंगे आपकी रक्षा-Indianews
Whatsapp Update: व्हाट्सएप जल्द लाने जा रहा एक नया अपडेट, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव-Indianews
Lok Sabha Election: इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस, भाजपा में होंगे शामिल
ATM Fraud: जालसाजों ने एटीएम से पैसे गायब करने की आपनाई ये नई तरकीब, रहें सावधान-Indianews
Lok Sabha Election: नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह ने किया रोड शो, रथ पर सीएम योगी समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद
Ankur Jain की दुल्हन ने पहना 3डी वेडिंग गाउन, खूबसूरती देख हो जाएंगे दंग -Indianews
इस वजह से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ से बाहर हुई थी Hina Khan, सालों बाद मेकर्स ने खोला राज -Indianews
ADVERTISEMENT