Categories: क्रिकेट

ना बुमराह ना शामी, तो फिर किस गेंदबाज के नाम हैं सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड, टॉप 10 में कितने भारतीय?

कई गेंदबाजों को इंटरनेशनल लेवल पर अब तक फेंकी गई सबसे तेज़ गेंदों की एलीट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने का मौका मिला है.

Cricket Fastest Deliverie: तेज़ बॉलिंग देखना एक मज़ेदार नज़ारा होता है. बॉलर पूरी स्पीड से दौड़ता है, एकदम सही जंप लेता है और उस लाल/सफ़ेद बॉल को लाइट की स्पीड से बैट्समैन की तरफ़ जाने देता है, जिसके पास यह तय करने के लिए एक सेकंड से भी कम समय होता है कि कौन सा शॉट खेलना है और चोट लगने से कैसे बचना है.यही वजह है कि ज़्यादा विकेट न लेने के बावजूद, शोएब अख्तर को दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर्स में से एक माना जाता है. 

फ़्रेड स्पोफ़ोर्थ, फ़्रेड ट्रूमैन, वेन डेनियल, सर वेस हॉल, अल्बर्ट ट्रॉट जैसे कई तेज़ बॉलर हुए हैं, लेकिन उनकी गेंदों की स्पीड नापी नहीं जा सकती थी. आजकल मॉडर्न क्रिकेट में, गेंदों की स्पीड आसानी से नापी जा सकती है और हम पता लगा सकते हैं कि मॉडर्न समय में सबसे तेज़ बॉलर कौन है या था.तो आइए उन बॉलर्स पर एक नज़र डालते हैं जिनके नाम टेस्ट, ODI और T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ डिलीवरी का रिकॉर्ड है.

वनडे में शोएब अख्तर का दबदबा

वनडे में ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर के पास है. उन्होने वनडे में 161.3 किमी/घंटा की स्पीड से बॉल फेंकी है.
“रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से मशहूर, शोएब अख्तर 100 mph की स्पीड से बॉलिंग करने वाले पहले बॉलर थे. उनकी सबसे तेज़ डिलीवरी 2003 ICC वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ थी. उन्होंने 1997-2011 तक अपने करियर में 178 टेस्ट विकेट और 247 वनडे विकेट लिए.  

वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्टेलिया के गेंजबाद ब्रेट ली हैं उन्होने 161.1किमी/घंटा की स्पीड से बॉल फेंकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया शॉन टेटे ने भी वनडे में 161.1 161.1किमी/घंटा की स्पीड से बॉल फेंकी है.

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

टेस्ट में सबसे तेज स्पीड से बॉल फेकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के पास है. मिशेल स्टार्क ने 160.4 किमी/घंटा के स्पीड से बॉल फेक कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मिशेल स्टार्क दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं, जो रेगुलर 146.4 km/h की रफ़्तार से गेंद फेंकते हैं. वह अपनी तेज़, इन-स्विंगिंग यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. उनकी सबसे तेज़ गेंद 2015 में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ थी.

वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज जेफ थॉमसन हैं जिन्होने 160.6 किमी/घंटा के स्पीड से बॉल फेकी थी. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर हैं उन्होने क्रिकेट के सबसे लम्बे फॉर्मेट में 159.3 स्पीड से बॉल फेक कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

टी-20 में शॉन टेट ने किया कारनामा

टी 20 में ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शॉन टेट के पास है. उन्होने 160.7 किमी/घंटा के स्पीड से बॉल फेकी थी.शॉन टेट ने 2010 में सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी. यह लॉर्ड्स में खेले गए एक T20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ थी. टेट फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में बहुत पसंद किए जाने वाले बॉलर थे, जो कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते थे. चोट की वजह से उन्हें 25 साल की उम्र में फ़र्स्ट-क्लास क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट लेना पड़ा.

वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के गेंदबाज हैरिस रऊफ़ हैं उन्होने 159 किमी/घंटा के स्पीड से बॉल फेकी हैं. वहीं साउथ अफ़्रीका के ए नोर्त्जे 156.2 किमी/घंटा के स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Share
Published by
Divyanshi Singh

Recent Posts

Ikkis CBFC clearance: रिलीज से पहले ‘इक्कीस’ से पहले सेंसर बोर्ड ने क्यों काट दिया वो शीन?

Ikkis Collection Prediction: श्रीराम राघवन की अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र स्टारर इक्कीस को सेंट्रल बोर्ड…

Last Updated: January 1, 2026 18:21:01 IST

इतिहास को झूठा बता कर निकला रहस्यमयी जानवर! हजारों साल पहले लुप्त ‘बारासिंघा’ से मची खलबली

Extinct Barasingha Species: हजारों साल पहले लुप्त मानी जाने वाली रहस्यमयी बारासिंघा प्रजाति को लेकर…

Last Updated: January 1, 2026 17:47:55 IST

New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 शुरू होते ही बदलेगा ग्रहों का खेल, 4 शुभ योग बनाएंगे इन 3 राशियों को सबसे लकी

New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 शुभ ग्रहों की स्थिति के साथ शुरू हुआ…

Last Updated: January 1, 2026 18:06:33 IST