Hindi News /
Crime /
Bihar Hooch Tragedy Curse Of Spurious Liquor In Motihari 14 Dead Many Serious
Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब का श्राप, 14 की मौत कई लोग गंभीर
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब श्राप छाया हुआ है। पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी में संदिग्ध हालत में जहरीली शराब को पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। दूसरी तरफ 4 दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं आशंका है कि आने वाले समय में मृतक संख्या बढ़ सकती […]
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब श्राप छाया हुआ है। पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी में संदिग्ध हालत में जहरीली शराब को पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। दूसरी तरफ 4 दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं आशंका है कि आने वाले समय में मृतक संख्या बढ़ सकती है।
पीने वालों को कौन रोक सकता है?
बिहार में एक तरफ जहां शराब की पाबंदी है, लेकिन पीने वालों को कौन रोक सकता है। लोग स्थानीय स्तर पर चुपचाप शराब बनाते हैं। ताजा मामले में पहली मौत शुक्रवार की शाम को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई थी। निजी अस्पताल में जटा राम की मौत हो गई थी। पिछले 24 घंटों में तुरकौलिया में चार, सुगौली में पांच, पहाड़पुर में दो और हरसिद्धि में तीन लोगों की जान गंभीर हालत में है।
पुलिस और प्रशासन एक्शन में
ये मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में है, घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। सदर व अरेराज के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभावित गांवों में जाकर जांच कर रहे हैं।