Hindi News / Crime / Delhi Crime Child Murdered For Holidays In Delhis Madrasa This Is How A Conspiracy Was Hatched

Delhi Crime: दिल्ली के मदरसे में छुट्टी के लिए बच्चे की हत्या, ऐसे रची गई साजिश

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली के दयालपुर स्थित एक मदरसे से बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक महिला ने मदरसे के बाहर से पुलिस को फोन कर बताया कि मदरसे में पढ़ने वाला उसका 5 साल का बेटा काफी बीमार है। […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली के दयालपुर स्थित एक मदरसे से बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक महिला ने मदरसे के बाहर से पुलिस को फोन कर बताया कि मदरसे में पढ़ने वाला उसका 5 साल का बेटा काफी बीमार है। महिला ने बताया कि उसे शक है कि मदरसे के अंदर उसके बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है। उसकी मां 5 साल के बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी, बच्चे की गर्दन, पीठ और कमर पर बड़े-बड़े छाले थे।

छुट्टी के लिए बच्चे की हत्या

इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया। अगले दिन शनिवार दोपहर को जब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली तो वे चौंक गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चे की मौत की वजह कोई बीमारी नहीं बल्कि उसे कई अंदरूनी चोटें, गंभीर चोटें थीं, जो मारपीट की वजह से आई थीं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया और मदरसे के अंदर पहुंचकर जांच शुरू की।

Sajjan Kumar को आजीवन कारावास, कोर्ट के फैसले से पीड़ित महिलाएं नाखुश, फांसी देने की मांग

Delhi Crime

Delhi Police: दिल्ली पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 75 अफसरों का हुआ ट्रांसफर

लड़कों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या की

सबसे पहले पुलिस ने मदरसे के अंदर और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज जुटाए। पुलिस ने पीड़ित बच्चों के दोस्तों और मदरसे के अंदर मौजूद दूसरे छात्रों से भी बात की और उसके बाद जो सच सामने आया वो और भी चौंकाने वाला था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 5 साल के बच्चे की हत्या तीन नाबालिग लड़कों ने की थी। इनमें से दो की उम्र 11 साल और एक की उम्र 9 साल थी।

क्राइम शो देखकर रची गई साजिश

जांच की गई तो पता चला कि इन तीनों बच्चों ने टीवी पर एक क्राइम शो देखा था, जिसमें कुछ बच्चों ने मदरसे में छुट्टी करवाने के लिए एक बच्चे की हत्या कर दी थी। इसलिए हत्या का ये आइडिया इसी क्राइम शो के जरिए इनके दिमाग में आया, जिसे इन तीनों ने न सिर्फ मदरसे के अंदर आजमाया बल्कि एक बच्चे की हत्या भी कर दी, वो भी पीट-पीटकर। फिलहाल मदरसे पर ताला लगा दिया गया है। सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है। आसपास के लोग भी गुस्से में नजर आए लेकिन पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मदरसा प्रबंधन को इस बात की पूरी जानकारी थी और उन्होंने जानबूझ कर पुलिस से जानकारी छिपाई या नहीं।

Delhi Study Center: दिल्ली में 7 स्टडी सेंटर को किया गया सील, जानिए मामला

Tags:

Breaking India NewsCrimeDelhiDelhi CrimeIndia newsindia news breakinglatest india newsTop india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue