होम / Delhi AIIMS: अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत, मुफ्त में मिलेगा OPD रजिस्ट्रेशन

Delhi AIIMS: अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत, मुफ्त में मिलेगा OPD रजिस्ट्रेशन

Garima Srivastav • LAST UPDATED : October 31, 2022, 3:37 pm IST

नई दिल्ली:– दिल्ली के एम्स के मरीजों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने जा रहा है. 2 नवंबर से एम्स में Out Patient Department (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट)यानि OPD का रजिस्ट्रेशन मुफ्त होगा।यानि 2 नवंबर से रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसी भी मरीज को कोई भी शुल्क नहीं देने पड़ेंगे। एम्स प्रशासन ने इसका ऐलान कर दिया है और यह व्यवस्था मंगलवार सुबह से ही लागू हो जाएगी।

300 रूपए तक की स्वास्थ्य जांच भी मुफ्त

पहले मरीजों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपये का शुल्क जमा करना होता था, लेकिन अब कोई भी शुल्क नहीं देने होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 300 रुपये तक की स्वास्थ्य जांच भी मुफ्त कर दी गई है,इस व्यवस्था से आर्थिक रूप से परेशान लोगों को बड़ी राहत पहुंची है. ये व्यवस्था मंगलवार से ही लागू कर दी जाएगी।एम्स में 2 नवंबर से ही सीटी स्कैन और एमआरआइ जांच का डाटा भी आनलाइन कर दिया जाएगा। ये सब इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि जांच में सभी तरह की पारदर्शिता नज़र आये. एम्स में सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच के लिए लंबी तारीख दे दी जाती थी.जिसकी वजह से एम्स प्रशासन पर लगातार आरोप लगते रहे हैं।इस क्षेत्र में सुधार के लिए अब ये कदम उठाये गए हैं.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT