Hindi News / Delhi / Aap Councillor Kidnapped Today A Group Of Bjp Leaders Kidnapped Him Aap Councillor Who Joined Bjp Made Serious Allegations592879

'आज भाजपा नेताओं के एक समूह ने उनका अपहरण कर…', BJP में शामिल हुए AAP पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने आरोप लगाया है कि आज भाजपा नेताओं के एक समूह ने उनका अपहरण कर लिया। रामचंद्र उन पार्षदों में से एक हैं, जो पिछले रविवार को आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), AAP Councillor Kidnapped: आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने आरोप लगाया है कि आज भाजपा नेताओं के एक समूह ने उनका अपहरण कर लिया। रामचंद्र उन पार्षदों में से एक हैं, जो पिछले रविवार को आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। साथ ही अब चार दिन बाद वापस लौट आए। घंटों तक चले हंगामे के बाद पार्षद वापस लौटे और आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा के कई लोगों ने जबरन उठा लिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सुबह पांच-छह लोग मेरे घर आए और मुझे कार में भाजपा कार्यालय ले गए। वहां उन्होंने मुझे सीबीआई और ईडी से डरा दिया। मेरे नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को बुलाया और उन्होंने मुझे रिहा करवाया।

मैं केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं- रामचंद्र

आप पार्षद रामचंद्र ने कहा कि मैं सीबीआई और ईडी से नहीं डरता। मैं अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी का इससे कोई लेना-देना है। उन्होंने एक्स पर उनकी पोस्ट में लिखा था कि आप लोग फर्जी सनसनी फैलाने के बादशाह हैं। पार्षद रामचंद्र आपकी पार्टी में नहीं हैं। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह अपने घर में बैठे हैं और आप लोग अफवाह फैला रहे हैं। दरअसल, आज सुबह एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र जी को ईडी और सीबीआई से डराने की धमकी दी। जब वह नहीं डरे, तो बीजेपी के गुंडे उन्हें कार में उठाकर ले गए।

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

AAP Councillor Kidnapped

राजस्थान में उपचुनाव से पहले बदले समीकरण, राजकुमार रोत और रविंद्र भाटी आए साथ, जानें अब कौन बनेगा बाजीगर?

पार्षद के बेटे का वीडियो वायरल

बता दें कि वायरल वीडियो में पार्षद के बेटे आकाश रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को एक स्थानीय बीजेपी नेता और उनके सहयोगियों ने उनके कार्यालय से जबरन अगवा कर लिया है। नेता आज सुबह अपने पिता से मिलने आए थे। उन्होंने उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा फंसाने की धमकी दी। उन्हें जबरन अपनी कार में बिठाया और चले गए,। इस वीडियो के साथ संजय सिंह ने लिखा कि राजधानी में भाजपा की खुली गुंडागर्दी, पार्षद रामचंद्र को धमकाकर अगवा कर लिया गया है। उन्हें ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके बदनाम करने की धमकी दी गई है। उनके बेटे आकाश की बात सुनिए। दिल्ली में क्या हो रहा है।

हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई NIA अधिकारी की बेटी, वजह जान उड़े UP पुलिस के होश

Tags:

AAP councillorDelhi politicsindianewslatest india newsManish SisodiaNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue