Hindi News / Delhi / As Soon As The New Government Is Formed Delhi Will Get A Big Gift Up Are Also Going To Have Fun

खुशखबरी! नई सरकार बनते ही दिल्ली वालों को मिलेगा बड़ा तोहफा, UP वालों की भी मौज होने वाली है

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले सेक्शन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसे इसी माह के अंत तक शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद.. बताया जा रहा है कि पहले सेक्शन को शुरू करने की तारीख दिल्ली में नई सरकार बनने […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले सेक्शन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसे इसी माह के अंत तक शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद..

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

delhi news

बताया जा रहा है कि पहले सेक्शन को शुरू करने की तारीख दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद तय की जाएगी। इसके शुरू होने से यमुनापार में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। एक्सप्रेसवे के पहले सेक्शन की लंबाई 32 किलोमीटर है। इसे दो हिस्सों में तैयार किया जा रहा है। एक की लंबाई 14.75 किलोमीटर है। यह अक्षरधाम से शुरू होकर लोनी बॉर्डर पर खत्म होगा। वहीं, दूसरे पैकेज की लंबाई 16.85 किलोमीटर है। यह लोनी से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) तक जाता है। पैकेज-एक की लागत 1100 और पैकेज-दो की लागत 1323 करोड़ है। पैकेज-एक में 6.398 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड और पैकेज-दो में 11.244 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड है।

एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तारीख

एक्सप्रेसवे को पिछले साल दिसंबर में शुरू करने की योजना थी, लेकिन कहा जा रहा है कि एलिवेटेड हिस्से में वायरिंग में खराबी के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका। फिलहाल तकनीकी समस्या को दूर कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि अक्षरधाम से यूपी गेट तक पैकेज-1 में 30 से अधिक और लोनी से बागपत तक पैकेज-2 में 50 से अधिक वायरिंग बदली गईं। यह काम अब लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अब एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तारीख तय करने की तैयारी की जा रही है।

एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली में प्रवेश

बता दें कि एक्सप्रेसवे से एक तरफ जहां यमुनापार में वाहनों का दबाव कम होगा, वहीं दूसरी तरफ दिल्लीवासियों को इस हिस्से में कोई टोल नहीं देना पड़ेगा। एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में अक्षरधाम, गांधी नगर-गीता कॉलोनी, आईएसबीटी-दिलशाद गार्डन मार्ग, खजूरी पुश्ता मार्ग और सिग्नेचर ब्रिज मार्ग पर निकास और प्रवेश बिंदु बनाए गए हैं। इसी तरह खजूरी खास में भी निकास और प्रवेश बिंदु बनाए गए हैं। खास बात यह है कि एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले यात्रियों को टोल नहीं देना होगा।

Delhi मेट्रो स्टेशन में मचा हुड़दंग…एक्जिट गेट से भागने लगे युवक, जानें क्यों वायरल हो रहा Video

 

Tags:

delhi news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue