India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर वायु प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने पराली जलाने को प्रदूषण का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि पूरे देश में पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पंजाब में इसके आंकड़े सबसे कम हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 500 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। आतिशी ने सवाल उठाया कि अगर पंजाब पराली जलाने के मामलों को कम कर सकता है तो अन्य राज्य ऐसा क्यों नहीं कर पा रहे हैं।
CM Atishi News
दिल्ली में दमघोंटू हवा से परेशान लोग, प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, AQI पहुंचा 1282
देश में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर CM @AtishiAAP की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस। LIVE https://t.co/wb5dHKFCOu
— AAP (@AamAadmiParty) November 18, 2024
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि पराली जलाने की घटनाओं को रोका जाए। उन्होंने कहा कि धुआं यह नहीं देखता कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है या उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की। सभी राज्यों में लोग इस प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं। आतिशी ने अदालत की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया जिसमें ग्रैप-4 को लेकर सवाल उठाए गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रैप का निर्णय आयोग द्वारा लिया जाता है और दिल्ली सरकार केवल नियमों को लागू करने का काम करती है। उन्होंने केंद्र से अपील की कि प्रदूषण पर राजनीति बंद कर तत्काल कदम उठाएं, क्योंकि वायु प्रदूषण अब स्वास्थ्य आपातकाल बन चुका है।
डराने वाले हैं रिपोर्ट के खुलासे, खराब हवा से घट रही है लोगों की जिंदगी