Hindi News /
Delhi /
Delhi Aqi Delhi Ncrs Air Worsens Again Aqi In Bad Category
Delhi AQI: फिर बिगड़ी दिल्ली-NCR की हवा, AQI ‘खराब’ श्रेणी में
India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली -NCR की वायु गुणवत्ता में सुधार हुई है। तीन जनवरी को हालात में बहुत ज्यादा सुधार दर्ज किए गए थे। वहीं आज 4 जनवरी को फिर से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है। दिवाली के बाद से ही हालत […]
India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली -NCR की वायु गुणवत्ता में सुधार हुई है। तीन जनवरी को हालात में बहुत ज्यादा सुधार दर्ज किए गए थे। वहीं आज 4 जनवरी को फिर से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है। दिवाली के बाद से ही हालत बिगड़ी हुई थी। अब तो दिल्ली ठंड की दोहरी मार के साथ वायु प्रदूषण का दंश झेलने को मजबूर है। दिल्ली में सुबह से ही जहरीली हवा की चादर बिछी हुई है। एक ओर ठंड तो दूसरी ओर जहरीली हवा ने दिल्ली का जीना मुहाल कर रखा है।
दिसंबर के शुरुआत में दिल्ली की हवा में थोड़ी बहुत सुधार दर्ज की गई थी। लेकिन राजधानी का प्रदूषण फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया। दिवाली के बाद से ही प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार भी लगाई थी। लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए थे। माह के शुरुआत में हुई बारिश ने लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद हालात पहले की तरह ही हो गए। आज 4 जनवरी से दिल्ली को इस परेशानी से थोड़ी राहर मिली है।
4 जनवरी 2024 काAQI (Delhi Pollution)
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर-274
आनंद विहार-263
आईटीआई जहांगीरपुरी-269
पंजाबी बाग- 254
DITE ओखला-232
नोएडा-210
3 जनवरी 2024 काAQI (Delhi Pollution)
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर-250